सुपौल: बिहार के सुपौल में युवती की लाश बरामद की गई. घटना जिले के भपटियाही क्षेत्र के लौकहा पंचायत के बैसा गांव की बतायी जा रही है. अज्ञात लड़की का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. हालांकि शव मिलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा भपटियाही थाना पुलिस को दी गई. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की.
बांसबाड़ी में फेंका था शवः घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बैसा गांव निवासी राजकुमार मेहता के घर के पिछवाड़े बांसबाड़ी में एक अज्ञात लड़की के शव फेंक हुआ था. स्थानीय लोगों ने लड़की का रेप कर हत्या करने की आशंका जतायी है. शव देखने से प्रतीत होता है कि एक एक सप्ताह पूर्व हत्या की गई है. लड़की टॉप और लेगिंस पहनी हुई है. हालांकि कोशिशों के बावजूद पहचान नहीं हो सकी है.