सुपौल: पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटैया माहे वार्ड नंबर 06 में 10 सितंबर को आम के बगीचा में मिट्टी में गाड़ा एकशवमिलने के मामले में मृतक सुरतलाल मंडल की पत्नी कौशल्या देवी के फर्द बयान पर पिपरा थाना कांड संख्या 289/23 दर्ज किया गया. समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी शैशव यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देख पुलिस ने मृतक के दामाद विजय कुमार उर्फ महादेव मंडल व मृतक के पुत्र प्रकाश कुमार को हिरासत में लिया.
पढ़ें- Gaya News: चांदी का लॉकेट छीना तो कर दी थी हत्या, पुलिस के सामने हत्यारे ने किया खुलासा
सुपौल में बुजुर्ग की हत्या मामले का खुलासा: एसपी शैशव यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि हिरासत में लिये गये विजय कुमार की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कचिया, कुदाल, घटना में प्रयुक्त बाइक, खून लगा कपड़ा बरामद किया गया. हिरासत में लिये गये दोनों नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
मानसिक रूप से था विक्षिप्त :एसपी ने बताया कि मृतक सुरतलाल मंडल मानसिक रूप से विक्षिप्त था, जिसके कारण परिवार में हमेशा परेशानी बनी रहती थी. इसके बाद पुत्र व दामाद ने मिलकर सुरतलाल की हत्या करने का प्लान बनाया. दोनों आरोपी ने कचिया से गला रेतकर सुरतलाल मंडल की हत्या कर दी. छापामारी दल में पिपरा थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पुअनि बाल्मिकी प्रसाद यादव, सअनि प्रकाश रजक, सअनि ललन कुमार झा, सअनि विजय कुमार पासवान आदि शामिल थे.
"पहले आम बगीचा में गढ्ढा खोद कर उसे दफना दिया. दूसरे दिन उसे बाहर ले जाकर नदी में बहाने का प्लान बनाया. लेकिन इससे पहले ही ग्रामीणों की नजर पड़ी और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गढ्ढा से लाश को बरामद किया."- शैशव यादव, एसपी, सुपौल