सुपौल : बिहार के सुपौल में पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. त्रिवेणीगंज नगर परिषद स्थित एक आलीशान भवन में यह सेक्स रैकेट चल रहा था. बीते कई महीनों से संचालित इस धंधे में पुलिस ने एक नाबालिग लड़की सहित 4 महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ा है.
सुपौल में सेक्स रैकेट का खुलासा :बताया जाता है कि, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित महादलित बस्ती के बगल में नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 में यह धंधा चल रहा था. आलीशान मकान में संचालित इस गलत धंधे की सूचना किसी ने डायल 112 पर किया था. जिसके बाद सोमवार को वहां पुलिस द्वारा रेड किया गया. पुलिस इस आलीशान मकान की काली सच्चाई के राज को देख भौंचक्के रह गई.
नाबालिग ने बतायी मजबूरी :पुलिस ने भवन के कमरे से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है. मौके पर पुलिस को नाबालिग लड़की ने बताया कि हमको यहां के कंपनी यानी संचालक द्वारा बुलाया गया था. हम इस धंधे में पिछले 2 महीने से काम कर रहे हैं. एक आदमी से संबंध बनाने के 700 रुपये संचालक द्वारा लिए जाते हैं. रूम का किराया के रूप में 250 रुपये अलग से लिये जाते हैं. पिता बीमार रहते हैं. चार बहन हैं, लाचारी में देह व्यापार करते है.
''पटना से हमलोगों को सूचना मिली कि एक हॉल में गलत कारोबार चलता है. जिसके बाद हमलोग यहां आए तो दो लड़की और दो महिला को पकड़ कर त्रिवेणीगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिए हैं. यहां देह व्यापार चलता था. बताया जाता है कि जिस मकान में यह कारोबार फलफूल रहा था. वहां पहले सिनेमा हॉल संचालित था.''- अरविंद कुमार, पुलिस पदाधिकारी, डायल 112 टीम