सुपौल:बिहार के सुपौल में नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला सामने आया है. घटना नदी थाना क्षेत्र के घोघरड़िया गांव की है. जहां गुरुवार को ससुराल वालों ने मृत अवस्था में मृतका का शव अस्पताल परिसर में रखकर फरार हो गए. अस्पताल में शव होने की सूचना पर काफी देर तक अफरा-तफरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई.सूचना पर निर्मली एसडीपीओ राजू रंजन कुमार व नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार व पुलिस बल अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
सुपौल में विवाहिता की मौत: मृतका की पहचान नदी थाना क्षेत्र के घोघरड़िया गांव निवासी चंदन यादव की पत्नी पुष्पा कुमारी के रूप में हुई. सूचना पर अस्पताल पहुंची मृतका की बहन व अन्य ने बताया कि दो वर्ष पूर्व मृतका की शादी हिन्दू रीति रिवाज के साथ बड़ी धूमधाम से संपन्न हुई थी. शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग दहेज के नाम अतिरिक्त रुपये की डिमांड कर रहे थे. जबकि दहेज में मोटी रकम के साथ-साथ एक बाइक भी दूल्हे को दी गई थी. डिमांड पूरी नहीं होने के कारण ससुराल पक्ष के सभी लोग मिलकर मृतका को प्रताड़ित किया करते थे.
"शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."-राजू रंजन कुमार,निर्मली एसडीपीओ
"संदेहास्पद स्थिति में मृत अवस्था में एक नवविवाहिता की शव को अस्पताल के फर्श पर शव रख कर परिजन फरार हो गये."-डॉ एसएन राय, सदर अस्पताल