बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Supaul Mini Gun Factory: घर के तहखाने में चल रहा मिनी गन फैक्ट्री, भारी मात्रा में अर्धनिर्मित व निर्मित हथियार बरामद - सुपौल न्यूज

सुपौल में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जदिया थाना क्षेत्र के मुहर्रमपुर गांव में छापेमारी कर अवैध मिनी गन फैक्ट्री (illegal mini gun factory) का खुलासा किया है. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले हथियार तस्कर मौके से फरार हो गये. पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के सामान बरामद किये हैं. पढ़ें पूरी खबर...

सुपौल में मिनी गन फैक्ट्री का उद‍्भेदन
सुपौल में मिनी गन फैक्ट्री का उद‍्भेदन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 27, 2023, 11:08 PM IST

सुपौल में मिनी गन फैक्ट्री का उद‍्भेदन

सुपौल: बिहार के सुपौल में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुहरमपुर वार्ड नंबर 15 में चल रहेमिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदनकिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि मुहरमपुर निवासी अरसे आलम के आवासीय परिसर में बेसमेंट के नीचे हथियार बनाने का काम चल रहा है. लगभग छह माह पूर्व अरशे आलम ने एक सुरंगनुमा तहखाना बनाया गया. पुलिस जब छापेमारी के लिए स्थल पर पहुंची तो उसके व्यवस्था देख हैरान रह गयी.

ये भी पढ़ें: सुपौल: अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, हथियार के साथ संचालक गिरफ्तार

सुपौल में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा:इस संबंध में एसपी शैशव यादव ने बताया कि मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर भारी मात्रा में हथियार जब्त किए गए हैं. साथ ही हथियार बनाने का सामान बरामद किये गये हैं. उन्होंने बताया कि फसीउर रहमान के पुत्र अरशे आलम अपने अन्य सहयोगी के साथ आवासीय परिसर में अवैध हथियार का निर्माण एवं बिक्री का अवैध कारोबार करता है. जांच प्रक्रिया चल रही है. आवासीय परिसर के पास स्थित तहखाने में गन बनाने की अत्याधुनिक मशीन भी जब्त की गयी है.

भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार बरामद: पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने बताया कि सूचना के आधार पर घर की तालाशी क्रम में 12 बोर की कंट्री मेड दो नाली बंदूक 01, काला रंग के एक बिन्डोलिया से 12 बोर का ग्यारह जिन्दा कारतूस बरामद हुआ. जदिया थाना में प्राथमिकी नामजद के 09 अभियुक्त एवं अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है.

पुलिस के पहुंचने से पहले तस्कर फरार: मुहर्रमपुर गांव में शुक्रवार की सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक मिनी गन फैक्ट्री में छापेमारी करने पहुंची, लेकिन पुलिस के आने से एक घंटे पहले ही अवैध हथियार तस्कर दो वाहन से भाग निकले. पुलिस जब छापेमारी के लिए स्थल पर पहुंची तो उसके व्यवस्था देख हैरान रह गयी.

"सुपौल पुलिस ने भारी मात्रा में अर्धनिर्मित व निर्मित हथियार बरामद किये हैं. पुलिस ने आवासीय परिसर के अंडर ग्राउंड मकान में अवैध हथियार निर्माण का कार्य का उद्भेदन किया है. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले हथियार तस्कर मौके से फरार हो गये."-शैशव यादव, एसपी, सुपौल

ABOUT THE AUTHOR

...view details