सुपौल:बिहार में शराबबंदी भले ही लागू है, लेकिन सुपौल में शराब की तस्करी लगातार हो रही है. मंगलवार को सुपौल के राधोपुर थाना क्षेत्र में शराब की बड़ी खेप को जब्त की गई. पुलिस ने छापेमारी में पुलिस ने हाइवा ट्रक से कुल 5 937 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. वहीं शराब तस्करी में प्रयुक्त चार अन्य माल वाहक वाहन के साथ एक शराब मास्टरमाइंड तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
सुपौल से शराब जब्त :राघोपुर पुलिस को मिली इस सफलता के बाद मंगलवार की संध्या एसपी शैशव यादव ने राघोपुर थाना परिसर में प्रेसवार्ता आयोजित बताया कि सोमवार की देर रात्रि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी में शराब की बड़ी खेप आने वाली है. छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने देखा कि एक हाइवा ट्रक पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदा था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांचों वाहन को जब्त किया. शराब तस्कर किशनपुर थाना क्षेत्र के सुहागपुर वार्ड नंबर चार निवासी दुर्गा चौधरी को गिरफ्तार कर लिया.
थाने में जब्त शराब की हुई गिनती: पुलिस ने कार्रवाई के दौरान शराब लदे वाहनों को जब्त किया है. सभी वाहनों को थाने में लाकर शराब उतारकर गिनती किए जाने पर कुल 5937 बोतल 1984 लीटर विदेशी अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. बताया कि उक्त जब्त शराब में हाइवा ट्रक से विदेशी ब्रांड का 750 एमएल वाला कुल 850 लीटर शराब, बोलेरो गाड़ी से 480 एमएल वाला कुल 07 कार्टन से 125 बोतल, टाटा पिकअप से कुल 756 लीटर, बोलेरो पिकअप से 163 लीटर और बिना नंबर की सुप्रो मैक्सी गाड़ी से 153 लीटर शराब बरामद किया गया.
तस्करों की जा रही पहचान: एसपी शैशव यादव ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. "किसी भी हाल में शराब तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा. इसे लेकर लगातार पुलिस द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है. अवैध कारोबार में शामिल अन्य तस्कर की भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है. जो भी इसमें संलिप्त होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा."छापेमारी दल में एसडीपीओ के अलावे थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी, पुअनि बालेश्वर कुमार, जैनेन्द्र झा, अयोध्या राम सहित एएलटीएफ की टीम एवं थाना के सशस्त्र बल मौजूद रहे.