बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Liquor ban in Bihar: शराब बंदी वाले बिहार में शराब लूटने की मच गई होड़, मिनटों में 200 पेटी अंग्रेजी शराब लेकर भागे लोग

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सख्ती के बाद शहर से लेकर गांवों तक शराब को लेकर छापेमारी की जा रही है. लेकिन बिहार के सुपौल में शराब की लूट हो रही है. हर उम्र के लोग शराब को लूट रहे हैं. शराब को देखते ही लोग बेकाबू हो जा रहे हैं. मामला सुपौल के बेलही गांव का है. पढ़ें पूरी खबर...

सुपौल में शराब की लूट
सुपौल में शराब की लूट

By

Published : Aug 14, 2023, 9:02 PM IST

सुपौल:बिहार में शराबबंदीकानून लागू है. इसके बावजूद शराब की तस्करी हो रही है. शराब तस्करों को पुलिस का डर खत्म हो गया है. शराब तस्करों पर पुलिस और सरकार इस कानून का सख्ती से पालन नहीं करा पा रही है. शराब की बोतल देखते ही लोग बेकाबू हो जा रहे हैं. ताजा मामला सुपौल का है. जहां शराब की जमकर लूट हुई है. शराब लूटने में पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी शामिल रहीं और जिसके हाथ जितनी शराब लगी, ले भागे. घटना नदी थाना क्षेत्र के बेलही गांव के पास की है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: सिवान में लग्जरी कार से शराब की लूट, जाम में गाड़ी छोड़कर भागा ड्राइवर

सुपौल में शराब की लूट:बताया जाता है कि मधुबनी के नरहैया ओपी पुलिस ने पिकअप वैन पर शराब ले जा रहे तस्करों को खदेड़ा था. पुलिस को चकमा देने की फिराक में तस्कर भागते हुए सुपौल पहुंच गए. जैसे ही उनकी पिकअप वैन बेलही गांव के पास पहुंचा, सड़क किनारे गड्ढे में जा फंसा. गाड़ी के फंसने के बाद तस्कर मौके से फरार हो गए. पिकअप वैन पर करीब 200 पेटी विदेशी शराब लोड थी. जैसे ही ग्रामीणों को पता चला कि पिकअप वैन पर शराब लोड है वे बेकाबू हो गए.

पुलिस के पहुंचने से पहले पिकअप हो गया खाली:दारू से भरी पिकअप को देखते ही लोग टूट पड़े. गांव के पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों ने शराब की जमकर लूट की. पुलिस के पहुंचने के पहले आधा से अधिक पिकअप वैन लोगों ने खाली कर दिया. पुलिस के पहुंचने के बाद ग्रामीण मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस लूटी गई शराब की पेटी को तलाश कर रही है.

बिहार में 2016 से शराबबंदी : बता दें कि बिहार सरकार ने 2016 में शराबबंदी कानून लागू किया गया था. कानून के तहत शराब की बिक्री, पीने और बनाने पर प्रतिबंध है. शुरुआत में इस कानून के तहत संपत्ति कुर्क करने और उम्र कैद की सजा तक का प्रावधान था, लेकिन 2018 में संशोधन के बाद सजा में थोड़ी छूट दी गई थी. बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से बिहार पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक मद्य निषेध कानून उल्लंघन से जुड़े करीब 4 लाख से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details