सुपौल: बिहार के सुपौल के इलाके में कुख्यात बनता जा रहा करण टाइगर (Kosi notorious criminal Karan Tiger arrested) को आखिरकार त्रिवेणीगंज पुलिस ने बड़े ही नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया. करण टाइगर के साथ उसके अन्य 4 साथियों को भी पुलिस ने लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस, अपराधियों से लगातार पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ेंःBihar News : मां ने दो बेटियों को जिंदा जलाया, खुद भी झुलस कर हुई घायल
लूट की साचिश में थाः इस कार्रवाई के बारे में सुपौल एसपी शैशव यादव ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि त्रिवेणीगंज पुलिस को सूचना मिली की करण टाइगर का गिरोह त्रिवेणीगंज के मिरजवा के पास मनोज कुमार नामक सीएसपी संचालक से रुपैया लूटने की कोशिश करने वाला है. इसी सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मिरजवा स्कूल के पास जांच शुरू की तो करण टाइगर के कुछ साथी हथियार के साथ पकड़े गए.
कई संगीन मामलें दर्जःपकड़े गए अपराधियों से पूछताछ की गई तो पुलिस को करण टाइगर का पता चला. जिसके बाद पुलिस ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मिरजवा के पास करण टाइगर को भी गिरफ्तार लिया. एसपी ने बताया कि ये सभी लोग सीएसपी संचालक के बैंक से निकलने का इंतजार कर रहे थे. दरअसल. करण टाइगर पर हाल ही में राघोपुर में राइस मील मालिक औऱ उसके मुंसी को गोली मारने सहित कई संगीन मामलें दर्ज है.
बाल सुधार गृह से हुआ था फरारः एसपी ने बताया कि करण टाइगर इतना शातिर है कि कुछ महीने पहले ये मधेपुरा के बाल सुधार गृह से भी फरार होकर लगातर लूट की घटना को अंजाम दे रहा था. सुपौल जिले की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही थी. बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है.
"पुलिस को सूचना मिली थी कि सीएसपी संचालक से लूटने की साचिश रचा जा रहा है. इसी सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मिरजवा स्कूल के पास से कुछ बदमाश को हथियार के साथ पकड़ा गया. पूछताछ में उसने करण टाइगर के बारे में बताया. इसके बाद करण टाइगर की गिरफ्तारी की गई है."-शैशव यादव, एसपी, सुपौल