सुपौल: पूरे देश में मानव तस्करों का जाल पसरा हुआ है. बिहार के कई जिलों से लड़कियों को बहला-फुसलाकर मानव तस्कर दूसरे राज्यों में बेच देते हैं. ऐसा ही मामला सुपौल से आया है. जहां एसएसबी की 45वीं बटालियन के मानव तस्करी रोधक दस्ता कीटीम ने एक नाबालिग लड़की को नेपाल ले जा रहे एक मानव तस्कर के साथ पकड़ा. जिसे राजस्थान के जयपुर पुलिस को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ें: सुपौल में मानव तस्करी का भंडाफोड़, दलाल सहित गिरोह के 8 लोग गिरफ्तार
सुपौल में मानव तस्कर गिरफ्तार:एसएसबी की एंटी ह्यूमेन ट्रैफिंग यूनिट के अधिकारी ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय मुख्यालय एसएसबी पूर्णिया की ओर से एक मानव तस्करी रोधक दस्ता का गठन किया गया. टीम कटैया बीपीओ के पास गश्ती ड्यूटी कर रही थी. तभी खगड़िया के बेलदार निवासी 34 वर्षीय सज्जन मुखिया को गिरफ्तार किया. वह नाबालिग लड़की को नेपाल लेकर जा रहा था. लड़की से पूछताछ की गई तो उसने अपना पता राजस्थान के जयपुर जिला बताया.
"नाबालिग लड़की 28 और 29 सितंबर की रात से लापता थी. परिजनों ने आवेदन दिया था. दिए गए आवेदन के आलोक में आमेर थाना केस दर्ज कराई गई थी. एसएसबी की सूचना पर आमेर थाना की पुलिस भीमनगर पहुंची और भीमनगर ओपी पुलिस के समक्ष नाबालिग व मानव तस्कर को एसएसबी के मानव तस्करी रोधक दस्ता ने राजस्थान के आमेर पुलिस को सौंप दिया."-पप्पू यादव, सब इंस्पेक्टर, राजस्थान आमेर थाना
लड़की को लेकर जा रहे थे नेपाल: वहीं लड़की ने बताया कि उसे शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर नेपाल ले जाया जा रहा था. सूचना मिलने पर राजस्थान पुलिस के साथ पीड़ित परिजन भी भीमनगर पहुंचे. एसएसबी के उक्त कार्रवाई में मानव तस्करी रोधक दस्ता की ओर से ब्रज किशोर सिंह के अलावे सब इंस्पेक्टर मधु, महिला जीडी सुमन कम्बोज, नीतू जायसवाल, एसएसबी कटैया बीओपी के दुर्ग सिंह, पंकज कुमार, धीरेन्द्र कुमार, प्रकाश देखा आदि लोग शामिल थे.