सुपौल:बिहार के सुपौल में भारी मात्रा में शराब जब्त की गई है. निर्मली थाना क्षेत्र के थरिया स्थित कोसी गाइड बांध के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 6600 बोतल शराब बरामद की गई है. साथ ही पिकअप वैन भी जब्त की गई है.
ये भी पढ़ें: Supaul News: धान के भूसे की आड़ में शराब तस्करी का खुलासा, 35 लाख के शराब के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार
चालक और शराब तस्कर मौके से फरार: निर्मली थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर कोसी गाइड पर पुलिस टीम मुस्तैद थी. इसी बीच नेपाल की ओर से आ रही एक पिकअप वैन ने जब पुलिस को देखा तो गाड़ी को सड़क पर रोककर चालक और तस्कर फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने पीछा किया लेकिन कोसी नदी का फायदा उठाकर दोनों भाग निकले.
"पुलिस को देखकर गाड़ी चालक और शराब तस्कर नदी में कूदकर भाग निकले. पिकअप से उतरकर भाग रहे चालक और तस्कर को पुलिस टीम ने खदेड़कर पकड़ने की कोशिश की लेकिन कोसी नदी का फायदा उठाकर तस्कर और चालक फरार हो गए"- पंकज कुमार, थानाध्यक्ष, निर्मली थाना
6600 बोतल नेपाली शराब बरामद: वहीं पुलिस ने जब पिकअप वैन की तलाशी ली तो उसमें 55 बोरियों में बंद 220 कार्टन में से 6600 बोतल नेपाल निर्मित देसी शराब मिली. निर्मली थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में निर्मली थाना में कांड दर्ज कर फरार तस्कर और चालक की पहचान की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जब्त वाहन के नंबर प्लेट नहीं रहने के कारण चेचिस नंबर से गाड़ी ऑनर का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.