सुपौल: बिहार के सुपौल में दो युवकों की हत्या कर दी गई है. बेखौफ अपराधियों ने 2 लोगों की गोली मार कर हत्या की है. हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नही हो सका है. लेकिन बताया जा रहा है बुलेट से आये अपराधियों ने पहले दरवाजे पर बैठे शख्स को सिर में गोली मार दी, तो दूसरे शख्स को घर के पास टहलने के दौरान गोली मार दी गई है. जिसमें दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. मामला पीपरा थाना क्षेत्र के दीनापट्टी गांव का है.
पढ़ें-बिहार के सुपौल में सड़क किनारे मिला 4 युवकों का शव, हत्या की आशंका पर गांव में तनाव
घर के पास मारी गोली: मृतकों की पहचान दीनापट्टी निवासी मो नूरुल्ला और सिकंदर दास के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार अपराधियों ने दीनापट्टी पहुंच ने के बाद दोनों युवकों को उसके घर के पास ही गोली मार दी. जिसके बाद अपराधी वहां से भागने में सफल रहे. घटना के बाद एक तरफ जहां दहशत का आलम है वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है. स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को गोली लगने के बाद सीएचसी पिपरा पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
एक युवक को मारी तीन गोली: बताया जा रहा है कि मृतक मो नुरुल्ला शिक्षक थे, जिसे तीन गोली मारी गई है. वहीं एक अन्य युवक सिकंदर दास को भी दो गोली लगने की बात कही जा रही है. सिकंदर गांव में ही दुकान चलाता था. दोनों युवकों की मौत के बाद गांव में सन्नाटा फैल गया है. इधर घटना की सूचना के बाद मौके पर पिपरा पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है. सीएचसी पिपरा के चिकित्सक डॉ रंजीत राम ने बताया कि दोनों युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. युवक का पल्स डाउन था जब उसे अस्पताल लाया गया था.
"बुलेट से आये अपराधियों ने दरवाजे पर बैठे मो नूरुल्ला को सिर में गोली मार दी. फायरिंग के दौरान उसे तीन गोली लगी जिसमें एक गोली उसके आंख में लगी थी. अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया."-मो असदुल्लाह, मृतक के परिजन