सुपौल: रविवार को जिले का सबसे चर्चित क्रिकेट टूर्नामेंट अभिनंदन कप का शुभारंभ जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन डीएम महेंद्र कुमार ने बल्लेबाजी और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस मौके पर जिले के कई क्रिकेट खिलाड़ी मौजूद रहे.
इस टूर्नामेंट में राज्य की 8 क्रिकेट टीम भाग ले रही है. जिसमें मेजबान टीम के अलावा पटना, गया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, मधेपुरा और सहरसा की टीम शामिल हैं. जिसके बीच 30-30 ओवर का मैच खेला जाएगा. मैच में बीसीए पैनल के दो अंपायर को बुलाया गया है.
आकर्षक इनाम की घोषणा
आयोजक ओमप्रकाश यादव ने बताया कि इस टूर्नामेंट की ख्याति दूर-दूर तक फैली है. जिसकी वजह से मैच का आनंद लेने दूर-दूर से क्रिकेट प्रेमी मैदान पर पहुंचते हैं. उन्होंने बताया कि विजेता टीम को कप के साथ 51 हजार, उप विजेता टीम को 25 हजार, बेस्ट बॉलर को 5 हजार एक सौ और इतनी ही राशि बेस्ट बैट्समैन को नगद राशि के रूप में दी जाएगी. वहीं मैन ऑफ द सीरीज को 11 हजार नगद इनाम दिया जाएगा. जबकि प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच को एक हजार एक सौ रुपये दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:BJP के प्रदेश मंत्री को मिली जान से मार डालने की धमकी, दर्ज कराई FIR
प्रतिभा निखारने का मिलेगा मौका
ओमप्रकाश यादव ने कहा कि यह राशि मैच के मुख्य प्रायोजक राधेश्याम पब्लिक स्कूल के निदेशक की ओर से दी जाएगी. वहीं टूर्नामेंट के उद्घाटन के बाद डीएम ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा निखारने का यह बेहतर प्लेटफॉर्म होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाकर राज्य और देश के टीम में शामिल हो सकते हैं.