बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: सगे चाचा ने 3 वर्षीय मासूम का गला रेतकर की निर्मम हत्या - Accused Lalbabu Deceased Balram Kumar

थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है, साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना जुर्म भी कबुल लिया है, जिसे अब न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है

सनकी चाचा ने अपने ही 3 वर्षीय भतीजे की गला रेत की हत्या
सनकी चाचा ने अपने ही 3 वर्षीय भतीजे की गला रेत की हत्या

By

Published : Aug 30, 2020, 10:13 PM IST

सुपौल:मरौना थाना थाना क्षेत्र अगरगरहा गांव के वार्ड नंबर-1 में रविवार को एक सनकी चाचा ने अपनी ही 3 वर्षीय भतीजे का गला रेत कर हत्या कर दी है. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचाना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने हत्यारोपी चाचा को भी गिरफ्तार कर लिया है.

आम के बगीचे में वारदात को दिया था अंजाम
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जब गांव के कुछ लोग बगीचे से गुजर रहे थे, तो उनकी नजर खून से लथपथ एक मासूम के शव पर पड़ी. जब शव के नजदीक जाकर देखा तो मासूम का गला रेता हुआ था और उसके पेट को भी धारदार हथियार से चीर दिया गया था. लोगों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई.

ग्रामीणों ने आरोपी को बनाया बंधक

वहीं, घटना की सूचना पर देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिन्होंने मृत बालक की पहचान अगरगरहा निवासी अशोक मुखिया के 3 वर्षीय पुत्र बलराम कुमार के रूप में की. इसकी सूचना मृतक के पिता को दी गई, जिसके बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. इसी बीच उसके चाचा लालबाबू मुखिया ने बालक की हत्या करने की बात कहने लगा और लोगों के पूछने पर वह पूरे परिवार की हत्या करने की भी धमकी देने लगा. ऐसे में ग्रामीणों ने उसे बंधक बना लिया और मरौना थानाध्यक्ष को घटना की सूचना दे दी.

आरोपी गिरफ्तार
थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है, साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना जुर्म भी कबुल लिया है, जिसे अब न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. वहीं, पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक ने मृतक बच्चे के पिता के साथ कोई विवाद नही होना बताया है, ऐसे में पुलिस मामले की गहराई से छानबीन में जुटी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details