बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: सुपौल में सरपंच की हैवानियत, प्रेमी जोड़े को खूंटे में बांधकर बेरहमी से पीटा - couple brutally beaten up in Supaul

जिस सरपंच ने प्रेमी जोड़े की बर्बरता से पिटाई की है. वो कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के चंपानगर गांव का रहने वाला महेंद्र सरदार है.

design
design

By

Published : Jan 2, 2020, 1:27 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 9:08 PM IST

सुपौल: बिहार में अपराध, मॉब लिंचिंग और भीड़ की बर्बरता में कोई कमी नहीं आई है. अब ताजा मामला सुपौल का है. जहां एक प्रेमी जोड़े को पेड़ में बांधकर बेरहमी से पिटाई की खबर सामने आई है. बकायदा इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में पंचायत का सरपंच लोगों की मौजूदगी में प्रेमी और प्रेमिका की बेरहमी से पिटाई करता दिख रहा है. बताया गया है कि युवक और युवती एक ही जाति के हैं इसके बावजूद वीडियो के मुताबिक उन्हें सजा दी जा रही है.

प्रेमी जोड़े की बर्बरता से पिटाई
जानकारी के मुताबिक जिस सरपंच ने प्रेमी जोड़े की बर्बरता से पिटाई की है. वो कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के चंपानगर गांव का रहने वाला महेंद्र सरदार है. सरपंच के कहने पर ही गांव के कुछ दबंगों ने प्रेमी और प्रेमिका को अलग-अलग खूंटे से बांध दिया और उनकी जमकर पिटाई की.

वायरल वीडियो

क्या है मामला
बताया गया है कि महिला ने अपने प्रेमी प्रमोद मंडल को मिलने के लिए बुलाया था इसी दौरान ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया और रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद दबंग सरपंच ने महिला और उसके प्रेमी को खूंटे से बांध दिया और लाठी से उनकी बेरहमी से पिटाई की.

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है

Last Updated : Jan 2, 2020, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details