सुपौल: जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बुधवार को एक साथ 440 नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जो अब तक का एक दिन में सर्वाधिक आंकड़ा है. इनमें अकेले सदर प्रखंड में 132 नये संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी है.
ये भी पढ़ें :सुपौल: कोरोना संक्रमण में तेजी से वृद्धि, अब सप्ताह में पांच दिन ही खुलेंगी दुकानें
दो लोगों की हुई मौत
कोरोना संक्रमित मरीजों में सरायगढ़ में 19, निर्मली में 10, मरौना में 15, किसनपुर में 9, पिपरा में 45, त्रिवेणीगंज में 32, बसंतपुर में 22, छातापुर में 31, प्रतापगंज में 28 एवं राघोपुर प्रखंड में 78 नये केस मिले हैं. इसके अलावा अन्य जिलों से संबंधित 19 मरीज भी पाए गये हैं. बुधवार को संक्रमण की वजह से दो व्यक्ति की मौत हो गई है. हांलाकि, अब तक 24 लोगों की जान जा चुकी है. जिले में अब तक 05 लाख 89 हजार 08 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें :सरकार के आदेश के बाद भी खुले थे कोचिंग संस्थान, अधिकारियों ने संचालकों को दी चेतावनी
2356 एक्टिव केस
डीपीआरओ संतोष कुमार ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 8419 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 6039 कोरोना मरीज अब तक ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. 4507 लोगों की जांच रिपोर्ट अब तक लंबित है. जिले में फिलहाल कोरोना के कुल 2356 मामले एक्टिव हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान हेतु जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगातार नि:शुल्क जांच की जा रही है.