सुपौल:बिहार के सुपौल में करीब छह महीने बाद एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने (Corona infected patient found in Supaul) के बाद जिला स्वास्थ्य समिति अलर्ट मोड में आ गई है. वैसे तो बीते 15 दिनों से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रतिदिन 1500 से 1700 लोगों की जांच की जाती है. बुधवार को जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सदर अस्पताल समेत अन्य सभी स्वास्थ्य केंद्रों में लोगों को जागरूक कर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन एवं मास्क लगाने की अपील की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update : थम नहीं रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में मिले 87 नए मरीज.. 546 एक्टिव केस
जिले में मिला कोरोना के एक संक्रमित: डॉक्टरों की मानें तो इस बार कोरोना के लक्षण बीते वर्ष के जैसा ही है. लेकिन इस बार कोरोना के मरीज होम आइसोलेशन में ही तीन से चार दिनों में ठीक हो रहे हैं, जो सुखद है. छातापुर प्रखंड के सोहटा निवासी एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. युवक बुखार से पीड़ित था, जो कोरोना जांच के लिए सोमवार को पीएचसी पहुंचा था. जहां सैंपल के एंटिजन टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया. बुधवार को हुई जांच में वह कोरोना संक्रमित पाया गया. संक्रमित युवक अपने घर पर आइसोलेट है.
15 दिन से बुखार से पीड़ित था युवक: जानकारी के मुताबिक युवक को 15 दिनों से बुखार था और 16 अप्रैल को वह पूर्णिया से घर लौटा था. पीएचसी की टीम जांच रिपोर्ट मिलने के 24 घंटे बाद भी परिवार के अन्य सदस्यों की जांच के लिए उसके घर नहीं पहुंच पायी है. जबकि युवक के परिवारिक सदस्य या आस-पड़ोस के लोगों के भी संक्रमित होने का अंदेशा है. एक बार फिर से कोरोना के दस्तक देने से लोगों में भय व्याप्त हो गया है.
"संक्रमित युवक अपने घर पर आइसोलेट है. एएनएम को दवा के साथ फॉलोअप के लिए भेजा गया है. घर के अन्य सदस्यों की कोविड जांच के लिए गुरुवार को मेडिकल टीम भेजी जाएगी."- रवींद्र नाथ शर्मा, बीएचएम, पीएचसी छातापुर