सुपौल:जिले के नियोजित शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव आरके महाजन के एक आदेश की प्रति को जला डाला. इस प्रति में 05 सितंबर 2019 को बिहार के तमाम नियोजित शिक्षकों को विद्यालय में बने रहने का आदेश दिया गया था. जिला मुख्यालय के लोहिया नगर चौक पर बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के कई शिक्षक नेताओं ने इस प्रति को जलाकर अपना विरोध प्रकट किया.
नियोजित शिक्षकों ने जलाई सरकार के आदेश की प्रति, 5 सितंबर को पटना में होगा आंदोलन - contract teacher demands
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज जायसवाल ने कहा कि 5 सितंबर को सरकार हमें विद्यालय में बने रहने का आदेश देकर सम्मान देना नहीं चाहती बल्कि यह हमारा अपमान है. हमारे आंदोलन को रोकने की कोशिश की जा रही है.
05 सितंबर को पटना में सराकार का होगा विरोध
गौरतलब है कि बिहार के तमाम नियोजित शिक्षक संघ 05 सितंबर 2019 को पटना के गांधी मैदान में मुंह पर काली पट्टी बांध कर वेदना प्रदर्शन करने की घोषणा कर चुके हैं. इस कार्यक्रम की सफलता के लिए शिक्षक संघ की समन्वय संघर्ष समिति बनाई गई है. इस समिति के बैनर तले सभी शिक्षक समान काम के बदले समान वेतन समेत अन्य मांग के समर्थन में पटना में आंदोलन करेंगे.
'आंदोलन को खत्म करना चाहती है सरकार'
मौके पर मौजूद संघ के जिलाध्यक्ष पंकज जायसवाल ने कहा कि सरकार ने हमारे आंदोलन को खत्म करने के लिए 05 सितंबर को विद्यालय में बने रहने का आदेश दिया है. लेकिन सरकार के इस आदेश को शिक्षक नहीं मानेंगे. हर हाल में बिहार के सभी नियोजित शिक्षक पटना पहुंच कर अपने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करेंगे.