सुपौल: जिला कांग्रेस कमेटी ने समाहरणालय गेट के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था और कृषि संकट सहित कई मुद्दा को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. साथ ही केंद्र सरकार पर मुद्दा से भटकाने का आरोप भी लगाया.
कांग्रेस के इस धरना प्रदर्शन में शामिल पूर्व विधायक विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि देश में बेरोजगारी और मंहगाई बढ़ रही है. भेदभाव की नीति को लेकर देश को तोड़ने की साजिश चल रही है. केंद्र सरकार ने मंदिर, मस्जिद और अनुच्छेद 370 के नाम पर देश की समस्याओं को दरकिनार कर दिया है. सावरकर को भारत रत्न तो गांधी के हत्यारे गोडसे का महिमा मंडन किया जा रहा है. यहां अघोषित आपातकाल लागू है.