बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में कांग्रेस कमेटी ने दिया धरना - Congress leader Vijay Kumar Gupta

कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता अनिता यादव ने केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियां देश को आर्थिक मंदी की ओर ले जा रही हैं.

सुपौल

By

Published : Nov 22, 2019, 2:13 PM IST

सुपौल: जिला कांग्रेस कमेटी ने समाहरणालय गेट के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था और कृषि संकट सहित कई मुद्दा को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. साथ ही केंद्र सरकार पर मुद्दा से भटकाने का आरोप भी लगाया.

कांग्रेस के इस धरना प्रदर्शन में शामिल पूर्व विधायक विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि देश में बेरोजगारी और मंहगाई बढ़ रही है. भेदभाव की नीति को लेकर देश को तोड़ने की साजिश चल रही है. केंद्र सरकार ने मंदिर, मस्जिद और अनुच्छेद 370 के नाम पर देश की समस्याओं को दरकिनार कर दिया है. सावरकर को भारत रत्न तो गांधी के हत्यारे गोडसे का महिमा मंडन किया जा रहा है. यहां अघोषित आपातकाल लागू है.

कांग्रेस नेताओं का बयान

ये भी पढ़ें:विधानसभा में जनता की आवाज मजबूती से उठाएंगे तेजस्वी यादव- RJD

'24 नवंबर को पटना में प्रदर्शन'
वहीं, कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता अनिता यादव ने केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियां देश को आर्थिक मंदी की ओर ले जा रही है. जीडीपी घटते जा रहा है, कंपनियां बंद हो रही है. इससे नौकरियां कम हो रही है. इस धरना कार्यक्रम का समापन 24 नवंबर 2019 को सदाकत आश्रम से शहीद स्मारक तक पैदल मार्च निकाल कर की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details