सुपौल:बिहार के सुपौल में बर्ड फ्लू (Bird Flu in Supaul) ने दस्तक दे दी है. सदर थाना के छपकाही गांव के कुछ वार्डों से लिए गए सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि (confirmation of bird flu cases) हुई है. जिसके बाद पशुपालन विभाग ने 1 किमी परिधि के मुर्गे-मुर्गियों को नष्ट करने का काम शुरू कर दिया है. वहीं 9 किमी परिधि के इलाके की जांच भी शुरू कर दी गयी है.
यह भी पढ़ें:सुपौल में दर्जनों पक्षियों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका से दहशत
पक्षियों को नष्ट करने का काम शुरू: निदेशक पशुपालन पटना ने सोर्स एरिया के आसपास के इलाकों के मुर्गें-मुर्गियों को नष्ट करने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद जिले के डीएम कौशल कुमार (DM Kaushal Kumar) और एसपी डी अमर्केश के संयुक्त आदेश से रीपेड रिसपांस टीम का गठन किया गया है. टीम ने पक्षियों को मारने का काम शुरू कर दिया गया है. आसपास के 1 से 9 किमी के दायरे तक के सभी गांवों को चिन्हित किया गया है, ताकि समय रहते बर्ड फ्लू सीमित दायरे में रोका जा सके.
मुर्गा पालकों को मिलेगा मुआवजा:इस बाबत जिला पशुपालन पदाधिकारी राम शंकर झा बताते हैं कि सभी पक्षी पालकों को मुआवजा भी दिया जाएगा. सभी को इससे निपटने के लिए जानकारी भी दी गयी है. उन्होंने बताया कि छपकाही गांव को केंन्द्र मानते हुए 1 किमी परिधि के सभी गांवों के मुर्गें-मुर्गियों की तत्काल नष्ट किया जा रहा है. इस कार्य के लिए चार टीम का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि पटना से टीम बुलाकर कुछ इन्फेक्टड पक्षियों का सैंपल लिया गया था. जिसकी जांच के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टी हुई है.