सुपौल: सदर थाना क्षेत्र के भेलाही में स्थित निजी क्लीनिक (मां देवता हड्डी हॉस्पिटल) में काम करने वाले एक कम्पाउंडर की लाश पंखे से लटकी मिली. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.
निजी क्लीनिक में पंखे से लटकी मिली कम्पाउंडर की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - सुपौल में कम्पाउंडर की हत्या
सुपौल के सदर थाना क्षेत्र के भेलाही में स्थित निजी क्लीनिक में काम करने वाले एक कम्पाउंडर की लाश पंखे से लटकी मिली. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. सदर डीएसपी इंद्र प्रकाश ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द खुलासा कर दिया जाएगा.
पांच साल से था कार्यरत
कम्पाउंडर संजय मंडल पांच साल से इस क्लीनिक में काम कर रहा था. मंगलवार दोपहर को वह अपने घर से क्लीनिक पहुंचा. डॉक्टर जितेंन्द्र सिंह भी उस वक्त एक मरीज का इलाज करके अपने घर सहरसा लौट गए. इसके बाद बुधवार को उन्हें जानकारी मिली कि कम्पाउंडर की लाश पंखे से लटकी हुई है.
लाश जिस तरीके से लटकी हुई मिली उससे अंदेशा जताया जा रहा है कि हत्या कर किसी नेआत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है. इस संबंध में सदर डीएसपी इंद्र प्रकाश ने कहा "पुलिस मामले की बारिकी से जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा."