बिहार

bihar

ETV Bharat / state

5 जनवरी को पिपरा प्रखंड के सखुआ पहुंचेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्टॉलों का करेंगे निरीक्षण - Jal Jeevan Hariyali Abhiyan

सीएम मत्स्य पालन, फीशकम डक फॉर्मिंग व वृक्षारोपण आदि का अवलोकन करने के उपरांत सखुआ में आयोजित जल जीवन हरियाली जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

Chief Ministe
Chief Ministe

By

Published : Jan 4, 2020, 11:15 PM IST

सुपौल: जल जीवन हरियाली यात्रा के छठे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रविवार को सुपौल जिले में आगमन होने जा रहा है. दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जिले के पिपरा प्रखंड अंतर्गत दीनापट्टी पंचायत के सखुआ पहुंचेंगे. जहां जल जीवन हरियाली के अंतर्गत जीर्णोद्धार किए गए राजा पोखर का सौंदर्यीकरण, चबूतरा निर्माण और तालाब के चारों ओर लगाए गए वृक्षा रोपण का अवलोकन करेंगे.

जल जीवन हरियाली को लेकर बैठक
सम्मेलन के उपरांत मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जिला मुख्यालय स्थित बीएसएस कॉलेज में बने हेलीपैड पहुंचेंगे. जहां से जिला अतिथि गृह पहुंचने के कुछ ही देर बाद वे समाहरणालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में आयोजित जल जीवन हरियाली से संबंधित प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक में भाग लेंगे.

निरीक्षण करते पुलिस अधिकारी

बैठक में तीन जिलों के अधिकारी होंगे शामिल
इस बैठक में कोसी प्रमंडल के तीनों जिले सहरसा, सुपौल और मधेपुरा के अधिकारी, जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. बैठक में जल जीवन हरियाली, सात निश्चय से संबंधित योजनाओं की प्रगति, शराबबंदी, बिहार लोक शिकायत निवारण कानून का क्रियान्वयन और बिहार लोक सेवा अधिकार कानून के अनुपालन की समीक्षा की जायेगी. रात्रि विश्राम के बाद मुख्यमंत्री सोमवार की सुबह हेलीकॉप्टर से कटिहार जिले के लिये रवाना हो जाएंगे.

सीएम के आगमन को लेकर तैयारी पूरी

इन योजनाओं का होगा शिलान्यास
विभाग का नाम योजना की संख्या कुल लागत (लाख में)

  • ग्रामीण कार्य विभाग 122 16545.65
  • पथ निर्माण विभाग 01 305.17
  • पंचायती राज विभाग 03 387.99
  • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण 01 79618.70
  • भवन निर्माण विभाग 04 2641.47
  • नगर विकास एवं आवास 13 124.34
  • कोसी दुग्ध उत्पादक संघ 01 1490.16
  • गृह विभाग 05 90.99
  • योजना एवं विकास विभाग 03 82.58
    तालाबों का निरीक्षण करेंगे सीएम

इन योजनाओं का होगा उद‍्घाटन

  • ग्रामीण कार्य विभाग 57 6411.58
  • पंचायती राज विभाग 05 720
  • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण 16 683.56
  • भवन निर्माण विभाग 03 107.35
  • विद्युत विभाग 01 08.84

जिला प्रशासन द्वारा की गयी व्यापक तैयारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुपौल जिले में आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है. कार्यक्रम स्थल से लेकर जिला मुख्यालय, समाहरणालय भवन, अतिथि गृह, हेलीपैड और सड़कों पर सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त किया गया है. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी है. सीएम के आगमन से पूर्व सभी जगहों की साफ-सफाई, भवनों का रंग-रोगन आदि किया गया है. इसके अलावा समाहरणालय, अतिथि गृह व सड़कों किनारे योजनाओं से संबंधित सैकड़ों होर्डिंग्स लगाए गये हैं.

सीएम के आगमन को लेकर तैयारी पूरी

सुरक्षा चाक चौबंद
सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर बारीकी चीजों पर विस्तार से चर्चा करते एसपी मनोज कुमार ने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने कार्य स्थल पर तीन घंटा पहले पहुंचे. वहीं सभा खत्म होने के आधे घंटे तक सभा स्थल पर डटे रहेंगे. भीड़ पर कंट्रोल के लिए सभी पदाधिकारी विशेष रूप चौकस रहेंगे. सम्मेलन स्थल पर प्रवेश करने से पहले सभी की जांच करने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details