सुपौल: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सुपौल जिले (CM Nitish Kumar In supaul) के बीरपुर स्थित नव निर्माणाधीन फिजिकल मॉडलिंग सेंटर (cm nitish inspect physical modeling center) और कोसी तटबंध पर बाढ़ पूर्व तैयारियों का निरीक्षण किया. सबसे पहले मुख्यमंत्री बीरपुर में बन रहे फिजिकल मॉडलिंग सेंटर (वॉटर रिचर्स सेंटर) का निरीक्षण करने पहुंचे. इसके बाद, कोसी के पूर्वी तटबंध के कई स्पर का बारीकी से जायजा लिया और जल संसाधन के अधिकारियों को निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें : जानें क्यों बदनाम है 'कोसी' : जब लेती हैं रौद्र रूप, तब बिहार में मचती है तबाही
बता दें कि बिहार के सुपौल जिले के बीरपुर में बाढ़ प्रबंधन, बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना (Bihar Kosi Basin Development Project) के अंतर्गत फिजिकल मॉडलिंग सेंटर (भौतिकीय प्रतिमान केंद्र) (Establishment of Physical Modelling Centre at Birpur) का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा हैं. फिजिकल मॉडलिंग सेंटर निर्माण कार्य दिसंबर 2022 में बनकर तैयार होना हैं.
बाढ़ पूर्व तैयारियों पर नजर: संसाधन मंत्री संजय झा (Minister Sanjay Jha) लगातार सभी प्रमंडलों में बाढ़ पूर्व तैयारियों का पिछले कई दिनों से जायजा ले रहे हैं. जल संसाधन विभाग का दावा है कि इस बार तैयारी पूरी है. कई तरह के आधुनिक टेक्नोलॉजी का भी प्रयोग किया गया है. उत्तर बिहार के 1 दर्जन से अधिक जिलों में हर साल बाढ़ आती है. कोसी, गंडक, बागमती नदियों में नेपाल से आने वाले पानी के कारण तबाही मचाती है. ऐसे तो हर साल तैयारियों को लेकर बड़ी राशि खर्च की जाती है. बड़े-बड़े दावे भी किये जाते हैं लेकिन लोगों की मुश्किल कम नहीं हो रही है. अब देखना है इस बार की तैयारी किस तरह की है और लोगों को कितनी राहत मिलती है.