सुपौल: सुपौल के त्रिवेणीगंज में बघला नदी (Baghla River Supaul) किनारे बनेकब्रिस्तानसे बच्चों के शव गायब (Children's Bodies Missing From Cemetery Supaul) हो रहे हैं. इस घटना के बाद ग्रामीण सकते में हैं. दरअसल त्रिवेणीगंज के बघला नदी किनारे बने कब्रिस्तान में गुरुवार को एक मृत बच्चे का शव कब्र से बाहर था, शव के हाथ और पैर कटे हुए थे. वहीं उसी बच्चे के ठीक बगल में 8 दिन पहले दफनाए गए एक और बच्चे का शव कब्र से गायब था.
यह भी पढ़ें-कब्रिस्तान में मिली सिर कटी लाश का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
त्रिवेणीगंज बघला नदी किनारे वार्ड 11 में बने कब्रिस्तान में मो इसराइल के 1 साल के बेटे को 11 दिन पहले दफनाया गया था. जिसके बाद कल किसी चरवाहे ने गांव वालों को जानकारी दी, कि एक बच्चे का हाथ-पैर कटा हुआ शव कब्र के बाहर रखा हुआ है. सूचना पाकर सभी वहां पहुंचे, जिसके बाद गांव वालों ने मौलवी से धार्मिक जानकारी लेकर फिर से उस बच्चे को दफना दिया.
वहीं, बगल के कब्र में आठ दिन पहले मो.ऐनुल के बच्चे को दफनाया गया था, जिसका शव कब्र में नहीं है. कब्र के पास एक छोटा सा छेद बना हुआ था. उसे देखने के बाद लोगों ने जब उस कब्र को खोदा तो वहां बच्चे की लाश नहीं थी. आस पास खोजने पर भी बच्चे की लाश नहीं मिली. ये बात गांव में आग की तरह फैल गई. गांव वालों की भीड़ कब्रिस्तान में इकट्ठा हो गई.
"11 दिन पहले एक बच्चे की मौत हो गई थी. उसे कब्रिस्तान में दफन किया गया था. लगभग 10 दिन बाद पता चला की शव बाहर है और उसका हाथ- पैर कटा हुआ था. मौलवी से पूछकर दोबारा से शव को दफन कर दिया गया. तीन दिन पहले एक और बच्चे का शव कब्रिस्तान से गायब मिला है."-ग्रामीण