सुपौल: लौकहा ओपी क्षेत्र के लौकहा वार्ड नंबर 12 में खेलने के दौरान पोखर में डूबने से एक 03 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंची लौकहा ओपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया.
खेलने के दौरान घटी घटना
लौकहा वार्ड नंबर 12 निवासी खगेश शर्मा मृतक के पिता ने बताया कि वह दूसरे गांव मेंं ट्रैक्टर चलाने गया था. घर के अन्य सदस्य मजदूरी करने के लिए खेत में चले गए. घर में उनके 03 वर्षीय पुत्र मनशन कुमार व उनकी पत्नी थी. पत्नी घर में खाना बना रही थी. इसी बीच बच्चा बाहर खेलने के लिए चला गया. करीब 1 घंटे तक बच्चा वापस घर नहीं आया तो बच्चे की खोजबीन की जाने लगी. काफी खोजबीन किए जाने के बाद बच्चा जब नहीं मिला तो आसपास के लोगों ने भी खोजबीन शुरू की. इस बीच किसी ने पोखर में बच्चे को देखा.