बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Supaul Crime: अपराधियों ने खुजली की दवा डालकर सीएसपी संचालक से की लाखों की लूट, CCTV में कैद हुई घटना

अपराधियों ने सीएसपी संचालक के गर्दन पर खुजली की दवा छिड़क दी और फिर उसके हाथ से रुपयों का बैग छीन लिया और फरार हो गए. घटना का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage Of Loot Of Lakhs In Supaul) सामने आया है. मामला सुपौल के जिला अतिथि गृह के पास का है.

CCTV Footage Of Loot Of Lakhs In Supaul
CCTV Footage Of Loot Of Lakhs In Supaul

By

Published : Feb 15, 2022, 2:51 PM IST

सुपौल: बेखौफ बदमाशों ने सुपौल-पिपरा एनएच 327 ई (Supaul-Pipra NH 327 E) पर जिला अतिथि गृह के समीप सीएसपी संचालक (Robbery From CSP Operator In Supaul ) से 3 लाख 90 हजार रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए. बाइक पर सवार दो अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.

पढ़ें-बिहार में स्वर्ण व्यवसायियों से लूटपाट और हत्या की घटना रोकने में सरकार नाकाम: स्वर्णकार संघ

बताया जा रहा है कि पिपरा थाना क्षेत्र के हटवरिया गांव निवासी अमर कुमार चौधरी करिहो चौक पर एसबीआई का सीएसपी चलाता है. उसने अपने भतीजा अभय के साथ चकला निर्मली एसबीआई शाखा से 3 लाख 10 हजार रूपये की निकासी की थी. उसके बाद उसने पिपरा रोड स्थित सर्किट हाउस के समीप एटीएम से 80 हजार रूपये की निकासी की थी. बैग में राशि रख कर जब वह वापस अपने बाइक के पास पहुंचे तो इसी बीच रेकी कर रहे अपराधियों ने अमर के गर्दन पर कैमिकल छिड़क दिया.

कैमिकल के कारण सीएसपी संचालक की गर्दन में खुजली होने लगी. भतीजे ने कहा कि थोड़ा पेट्रोल लगा लेने से खुजली कम हो सकती है. तो अमर जलन कम करने के लिये बाइक से पेट्रोल निकालने के लिए नीचे झुक गया. अपराधियों ने देखा कि अमर खुजली से परेशान है.ऐसे में अपराधी रूपये से भरा थैला उसके हाथ से छीनकर फरार हो गए. घटना को लेकर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जिसमें पूरी वारदात कैद हो चुकी है.

पढ़ें- ई बिहार है भइया.. यहां हाफ पेंट और हवाई चप्पल पहन पिस्टल लहराते करते हैं लूट, देखें VIDEO

"3 लाख 10 हजार रुपये बैंक से निकाले और एटीएम से 80 हजार रुपये निकाले थे. इसी बीच में हमारी गर्दन में कुछ डाल दिया गया. बेचैन होकर हम जैकेट खोलकर रखे. तभी दो की संख्या में आए अपराधी बाइक से मेरे पैसों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए हैं. घटना की जानकारी मैंने पुलिस को दे दी है."- अमर कुमार चौधरी, पीड़ित सीएसपी संचालक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details