बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: बेखौफ बदमाशों ने व्यवसायी को मारी गोली, 6 लाख लूटकर हुए फरार - Triviganj case

चायपत्ती कारोबारी के सुरेंद्र चौधरी नाम का एक कर्मी बाजार से बकाया रकम वसूल करने आया था. इस दौरान दो बाइक सवार चार अपराधियों ने उसे गोली मार दी. उसके हाथ से पैसों का बैग लेकर फरार हो गए.

सुपौल
सुपौल

By

Published : Dec 4, 2019, 12:52 PM IST

सुपौल: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला त्रिवेणीगंज का है. यहां दो बाइक सवार चार अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मारकर लगभग 6 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.

मामला जिले के त्रिवेणीगंज बाजार स्थित सेंट्रल बैंक शाखा के पास का है. यहां एक चायपत्ती कारोबारी के सुरेंद्र चौधरी नाम का एक कर्मी बाजार से बकाया रकम वसूल करने आया था. इस दौरान दो बाइक सवार चार अपराधियों ने उसे गोली मार दी. उसके हाथ से पैसों का बैग लेकर फरार हो गए. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पातल में भर्ती कराया.

व्यवसायी और पुलिस का बयान

ये भी पढ़ें:बेगूसराय में उत्पाद विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब के साथ 4 गिरफ्तार

जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. एसडीपीओ गणपति ठाकुर ने बताया कि एक लूट की घटना सामने आई है. कितनी राशि की लूट हुई है, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details