सुपौल: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला त्रिवेणीगंज का है. यहां दो बाइक सवार चार अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मारकर लगभग 6 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.
मामला जिले के त्रिवेणीगंज बाजार स्थित सेंट्रल बैंक शाखा के पास का है. यहां एक चायपत्ती कारोबारी के सुरेंद्र चौधरी नाम का एक कर्मी बाजार से बकाया रकम वसूल करने आया था. इस दौरान दो बाइक सवार चार अपराधियों ने उसे गोली मार दी. उसके हाथ से पैसों का बैग लेकर फरार हो गए. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पातल में भर्ती कराया.