बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में मारी टक्कर, 20 से ज्यादा यात्री घायल, 5 रेफर

बस में 60 से अधिक यात्री सवार थे. जो किशनगंज से पटना की ओर जा रहे थे. जानकारी के अनुसार घने कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ है. बस में सिपाही भर्ती की परीक्षा देने जा रहे दर्जनों परीक्षार्थी भी सवार थे.

यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त
यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Jan 12, 2020, 1:22 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 1:48 PM IST

सुपौल: वर्तमान समय में पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, बावजूद इसके सूबे में सड़क हादसों में कोई कमी नहीं हुई है. ताजा मामला जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपराखुर्द गांव के एनएच-57 का है. जहां एक यात्री बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में लगभग 20 से ज्यादा लोगों की घायल हो गए. इस हादसे में बस के अगले भाग के परख्च्चे उड़ गए.

60 से अधिक यात्री थे सवार
बताया जा रहा है कि बस में 60 से अधिक यात्री सवार थे. जो किशनगंज से पटना की ओर जा रहे थे. जानकारी के अनुसार घने कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ है. बस में सिपाही भर्ती की परीक्षा देने जा रहे दर्जनों परीक्षार्थी सवार थे. जिस वजह से बस में काफी संख्या में भीड़ थी. भीड़ के वजह से बस के केबीन में भी यात्री सवार थे. हादसे में 20 लोग घायल हैं, जिसमें 5 के हालात काफी गंभीर बताई जा रही है. घायलों में जहानाबाद, किशनगंज, पटना और जमुई जिले के यात्री बाताए जा रहें है. जिनमें सबसे ज्यादा जहानाबाद जिले के यात्री हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जहानाबाद जिले के घायल यात्रियों की सूची:-

  • 19 वर्षीय नीरज कुमार
  • 21 वर्षीय सुगम कुमार शर्मा
  • 22 वर्षीय चंदन कुमार
  • 23 वर्षीय विकास कुमार
  • 23 वर्षीय अभिनंदन कुमार
  • 23 वर्षीय छोटू कुमार
  • 22 वर्षीय सोनू कुमार
  • 24 वर्षीय प्रिंस कुमार
  • 28 वर्षीय प्रियंजन कुमार
  • 25 वर्षीय पंकज कुमार
    घायलों का इलाज करते हुए डॉक्टर

किशनगंजजिले के घायल यात्रियों की सूची:-

  • 33 वर्षीय मो सुलेमान
  • 33 वर्षीय मो सलमान
  • 28 वर्षीय राकेश कुमार
  • 47 वर्षीया अनीशा खातून
  • 65 वर्षीय जाहिद अंसारी
  • 18 वर्षीय मो जुबेर

इनके अलावे पटना जिले से 2 यात्री 22 वर्षीय मो अरमान और 33 वर्षीय अनुराग कुमार भी घायल है. वहीं, जमुई जिले के 2 यात्री 20 वर्षीय हंस रंजन और 20 वर्षीय हुसैन राजा भी घायल हो गए.

ये हुए हैं रेफर-
गंभीर रूप से घायल यात्री में राकेश कुमार, अनुराग, विकास कुमार, अनीशा खातून, जाहिद अंसारी शामिल हैं. घटना के बाद मौके से चालक एवं उप चालक फरार बताए जा रहे है. घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची भपटियाही पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है.

Last Updated : Jan 12, 2020, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details