सुपौल: जिले में जमीन विवाद में भाई ने भाई की हत्या कर दी. मामला ललितग्राम ओपी क्षेत्र स्थित कला गोविंदपुर गांव का है. दरअसल शनिवार को खेत का मेढ़ बनाने के दौरान हुए विवाद में चचेरे भाई ने कुदाल से गला काट कर अधेड़ की हत्या कर दी. मृतक की पहचान 40 वर्षीय बुद्धु दास के रूप में की गई है.
क्रोध की आग में जल रहा हत्यारा पहले अपने चचेरे भाई के सिर पर प्रहार कर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद धारदार कुदाल से उसके गले पर प्रहार कर मौत की नींद सुला दिया. नृशंस रूप से घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया.
घटना स्थल पर जुटी भारी भीड़
जानकारी के बाद घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही ललितग्राम ओपी प्रभारी संजीव कुमार, भीमपुर थानाध्यक्ष सुबोध यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन घटना स्थल पर भागे भागे आए. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया.