बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: पोखर में नहाने के दौरान डूबने से भाई-बहन की मौत - brother and sister died due to drowning

नहाने के दौरान गहरे पानी में पैर फिसलने से भाई गोलू कुमार डूबने लगा. जिसको बचाने गई बहन गुंजन कुमारी का भी पैर फिसल गया. जिसके चलते दोनों डूब गए.

भाई-बहन की डूबने से हुई मौत

By

Published : Nov 5, 2019, 11:41 PM IST

सुपौल: जिले के करिहो पंचायत स्थित बगही वार्ड नंबर 2 में पोखर में डूबने से दो भाई-बहन की मौत हो गई. जिसके बाद परिजन आनन-फानन में दोनों बच्चों को सदर अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद से परिजनों में मातम का माहौल है.

गहरे पानी में डूबने से मौत
शव की पहचान वार्ड नंबर 2 निवासी सुरेंद्र मंडल का 7 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार और 9 वर्षीय पुत्री गुंजन कुमारी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के कई बच्चे पोखर में नहा रहे थे. इसी बीच दोनों भाई-बहन भी घर वालों से छुपकर पोखर में नहाने चले गए. जहां नहाने के दौरान गहरे पानी में पैर फिसलने से गोलू कुमार डूबने लगा. जिसको बचाने गई बहन गुंजन कुमारी का भी पैर फिसल गया. जिसके चलते दोनों डूब गए.

पोखर में डूबने से भाई- बहन की मौत

पुलिस ने कराया पोस्टमॉर्टम
मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चों को डूबता देख पोखर से बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details