सुपौल: बिहार के सुपौल में वज्रपात (Thunder in supaul) से एक किशोर की मौत हो गई है. जिले के किसनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को आंधी तूफान के बाद वज्रपात में दो सगे भाई झुलस गये. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को इलाज के लिये किसनपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है. मृतक हुए किशोर का नाम श्रीचंद्र कुमार बताया जा रहा है. यह हादसा थरिया पुनर्वास का है.
यह भी पढ़ें:बिहार में आंधी, बारिश और वज्रपात से 27 की मौत, गंगा में पलटी 3 नाव
वज्रपात ने ली किशोर की जान: परिजनों ने बताया कि दोनों भाई गांव के ही अलग-अलग स्कूल में पढ़ने गए थे. स्कूल जाते समय दोनों भाई ने आंधी आते देख स्कूल के रास्ते से घर लौट आये और घर के बरामदे में दोनों भाई एक ही थाली में खाना खाने लगे. खाना खाने के बाद 10 वर्षीय श्रीचंद्र हाथ धोने के लिए चापाकल की ओर गया. उसी समय अचानक घर में रखे जलावन वाले घर पर वज्रपात हो गया. जिससे उस घर में भी आग लग गयी. जिसकी चपेट में आये श्रीचंद बुरी तरह से झुलस गया.