सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में रविवार को बड़ा नाव हादसा (Boat accident in Kosi river in Supaul) हुआ था. मरौना नदी थाना क्षेत्र में कोसी नदी में यात्रियों से भरी नाव डूब गई थी. इस हादसे में दो किशोरियां लापता हो गई थीं जबकि 10 लोग नदी से तैर कर किसी तरह बाहर निकल आये थे. हादसा शाम के करीब साढ़े सात बजे हुआ था. उस हादसे में लापता दो किशोरियों (Girl missing in boat accident in Kosi river) में से एक का शव ग्रामीणों ने बरामद कर लिया है. वहीं, नदी में लापता दूसरी किशोरी की खोजबीन की जा रही है. हादसे के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. प्रशासन से कोई सहयोग नहीं मिलने पर स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था.
ये भी पढ़ें: कोसी नदी में डूबी नावः दो किशोरी लापता, 10 लोगों ने तैरकर बचाई अपनी जान
एडीआरएफ की टीम को लेकर लोगों में आक्रोश:बताया जाता है कि रात में हुए नाव हादसे के बाद जब मौके पर स्थानीय प्रशासन के लोग नहीं पहुंचे तो ग्रामीण मशीनयुक्त नाव से नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था. रात होने की वजह से लोगों को कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी. सोमवार की सुबह भी जब गोताखोर व एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची तो ग्रामीणों नदी में छोटी नाव से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू. इसी दौरान लापता माला कुमारी का शव को बरामद किया गया. सुबह 10:30 बजे तक एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंचने के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया.
रविवार रात हुआ था हादसा:हालांकि 11 बजे एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. उसके बाद उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. गौरतलब है कि रविवार की रात नदी थाना क्षेत्र के खुखनाहा घाट से घोघररिया घाट के लिए कोसी नदी में नाव खुली थी. घोघररिया घाट पहुंचने से पहले ही नाव डूब गयी. इस पर सवार 10 लोग तैर कर बाहर निकल आये लेकिन दो किशोरियों को कोई पता नहीं चल पाया था.