बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP Dhikkar March: 'जब से RJD सरकार में आया है, तब से बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ गया' - law and order situation in Bihar

भारतीय जनता पार्टी ने कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार को घेरा है. पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जब से महागठबंधन की सरकार बनी है, अपराध बढ़ गए हैं. वहीं, विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि ये सरकार 10 लाख रोजगार के अपने वादे को भूल चुकी है.

सुपौल में धिक्कार मार्च
सुपौल में धिक्कार मार्च

By

Published : Aug 10, 2023, 6:21 PM IST

Updated : Aug 10, 2023, 6:33 PM IST

सुपौल में बीजेपी का धिक्कार मार्च

सुपौल:गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सुपौल में धिक्कार मार्चनिकाला. जिसमें शाहनवाज हुसैन और नीरज कुमार बबलू समेत अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया. कार्यकर्ताओं ने सुपौल के गांधी मैदान से बाजार भ्रमण करते हुए समाहरणालय गेट तक पैदल मार्च किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए. साथ ही सुपौल डीएम को ज्ञापन सौंपा.

ये भी पढ़ें: Samrat Choudhary: 'महागठबंधन की सरकार का एक साल नहीं, बल्कि विकास की पुण्यतिथि है ये'

शाहनवाज हुसैन ने सरकार पर हमला बोला:धिक्कार में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पूरे बिहार में अपराध और अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. सरकार अपराधियों की बजाय बीजेपी के नेताओ पर लाठी चला रही है. सरकार का जो इकबाल था, वो अब खत्म हो गया है. कानून का राज नहीं है. उन्होंने कहा कि जब से आरजेडी सत्ता से जुड़ा है, अपराध का ग्राफ और बढ़ गया है.

"पूरे बिहार के अंदर जो माहौल है, उसमें अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. ये सरकार पूरी तरह से दूसरे विषयों पर ध्यान दे रही है, कानून-व्यवस्था पर इनका ध्यान नहीं है. जब से राजद सरकार से जुड़ा है, तब से अपराधी बेलगाम हो गए हैं"- सैयद शाहनवाज हुसैन, नेता, भारतीय जनता पार्टी

अपराध और रोजगार पर सरकार को घेरा:वहीं, पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि पूरे राज्य में अपराध और अपराधी बेलगाम हैं. सरकार अपराधियों के खिलाफ तो कुछ कर नहीं पा रही है, उल्टे भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार 10 लाख रोजगार के वादे को भूल चुकी है लेकिन हम ये मुद्दे बार-बार उठाते रहेंगे.

Last Updated : Aug 10, 2023, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details