बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलवामा में आतंकी के ग्रेनेड हमले में मारे गए मुमताज के परिजन बोले- 'घर ला दो चिराग को' - ईटीवी न्यूज

पुलवामा ग्रेनेड हमले में बिहार के सुपौल के पीपरा थाना इलाके के परसा गांव का रहने वाले मुमताज की मौत (Mumtaz Died in Grenade Attack Pulwama) हो गई. छह महीने पहले ही वह जम्मू कश्मीर गया था. वहां रजाई बुनाई का काम करता था. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में कल यानी गुरुवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया था. इस घटना में बिहार के एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये. पढ़ें पूरी खबर...

पुलवामा में आतंकी के ग्रेनेड हमले में सुपौल के एक युवक की मौत, दो घायल
पुलवामा में आतंकी के ग्रेनेड हमले में सुपौल के एक युवक की मौत, दो घायल

By

Published : Aug 5, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 4:59 PM IST

सुपौल: जम्मू कश्मीर के पुलवामामें ग्रेनेड हमले ( Grenade Attack In Pulwama) में गुरुवार की रात सुपौल के पीपरा थाना (Pipra Police Station Supaul) इलाके के सखुआ परसा गांव निवासी युवक मो. मुमताज की मौत हो गई. देर रात परिजनों को इसकी जानकारी मिली जिसके बाद कोहराम मच गया. घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में हैं. परिवार में जैसे ही उसकी मौत की खबर मिली परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं इसी थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी 2 व्यक्ति आतंकी द्वारा किये गए ग्रेनेड हमले में जख्मी हुए हैं. जिनका इलाज जम्मू के एक अस्पताल में चल रहा है. घायलों की पहचान मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल के रूप में की गई है. दोनों की हालत स्थिर है.

ये भी पढ़ेंः- जहानाबाद की बेटी ने BPSC में किया कमाल, पहले ही प्रयास में बनी DSP

घर का एक कमाऊ पुत्र मुमताज ही था : अपनी मां को बचपन में ही खो चुका मुमताज (Mumtaj of Supaul) पहले दिल्ली में रहता था. लेकिन 6 महीने से वो कश्मीर के पुलवामा जाकर रजाई बुनाई का काम करने लगा. उसकी असमय मौत उसके 4 बहन 3 भाई और पिता के लिए बड़ा सदमा है. गांव के लोग भी सरकार से इन कायर आतंकियों पर कड़ी करवाई की मांग कर रहे हैं.

'हम सरकार से मांग करते हैं कि उसके जिगर के टुकड़े की लाश गांव तक पहुंचा दिया जाय. घर का एक कमाऊ पुत्र मुमताज ही था. जिसकी मौत से यह परिवार टूट चुका है. सरकार पीड़ित परिवार को कुछ आर्थिक मदद भी करें'. - मृतक की चाची

वहीं मृतक के पिता मों जालो ने बताया कि पहले फोन आया कि मुमताज घायल है. लेकिन फिर बीती रात उसके रिश्तेदार ने फोन कर बताया कि मुमताज की मौत इलाज के क्रम में हो गई है. मुहर्रम में पैसे भेजने की बात कही थी. अब मेरा राजा बेटा चला गया. अब कौन मेरे परिवार को देखेगा.

ये भी पढ़ें-BPSC में सुधीर कुमार बने टॉपर, बहन बोलीं- रक्षाबंधन से पहले ही भाई ने दे दिया सबसे महंगा गिफ्ट


Last Updated : Aug 5, 2022, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details