बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव: सुपौल, त्रिवेणीगंज एवं सिमराही में मतदान संपन्न, महिलाओं ने की बंपर वोटिंग

सुपौल में बिहार नगर निकाय चुानव शांतिपूर्वक संपन्न (Bihar Municipal Election In Supaul) हो गया है. मतदान में पुरुष से आगे महिलाएं रही. सुपौल, त्रिवेणीगंज एवं सिमराही में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया है. मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर मतदान किया. वोटिंग में पुरुष से आगे महिलाएं रही. पढ़ें पूरी खबर...

सुपौल में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न
सुपौल में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न

By

Published : Dec 18, 2022, 10:45 PM IST

सुपौल:राज्य निर्वाचन आयोग(State Election Commission) द्वारा जारी निर्देश के आलोक में नगर निकाय चुनाव प्रथम चरण के तहत सुपौल जिले के सुपौल नगर परिषद (Bihar Municipal Corporation Election in Supaul), त्रिवेणीगंज नगर परिषद एवं सिमराही नगर पंचायत में मतदान का कार्य रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है. इस दौरान सुपौल नगर परिषद क्षेत्र के 28, त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के 27 एवं सिमराही नगर पंचायत के 17 वार्डों स्थित मतदान केंद्रों पर सुबह 07 बजे से मतदान का कार्य संचालित किया गया. जिसमें मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर मतदान किया.

ये भी पढे़ं-नाम का आदर्श मतदान केंद्र, नहीं थे पर्याप्त इंतजाम, रेंगकर बूथों तक पहुंचे दिव्यांग

सुपौल में BMC चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न :मिली जानकारी के अनुसार,सुपौल में 67.34, सिमराही में 70 एवं त्रिवेणीगंज में 63 प्रतिशत मतदान हुआ. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किया गया था. कहीं से कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली. गौरतलब है कि त्रिवेणीगंज एवं सिमराही में नगर निकाय के गठन के बाद पहली बार चुनाव कराया जा रहा है. जिसे लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह का माहौल व्याप्त था. हालांकि त्रिवेणीगंज इलाके में देर शाम तक मतदान की प्रक्रिया जारी था.

सुपौल नगर परिषद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम :सुपौल नगर परिषद के सभी 28 वार्ड में बनाये गये 58 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान कार्य प्रारंभ हुआ. जहां मतदाताओं ने जम कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नगर निकाय चुनाव को लेकर वोटरों में काफी उत्साह का माहौल व्याप्त था. स्वच्छ व सुंदर सुपौल बनाने की परिकल्पना लिये मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे थे और अपने पसंद के प्रत्याशी को वोट डाल रहे थे. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं एवं युवा मतदाता भी शामिल थे.

वोट डालने में आगे रही महिलाएं :प्राप्त सूचना के मुताबिक सुपौल नगर परिषद क्षेत्र में शाम 5 बजे तक करीब 67.34 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें 64.98 प्रतिशत पुरूषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि महिला पुरूषों से आगे रही. 69.92 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान कर मिशाल कायम किया. पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश, निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार समेत अन्य वरीय अधिकारी लगातार मतदान केंद्रों पर भ्रमण कर मतदान कार्य का जायजा ले रहे थे. यही वजह रही की नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. कहीं से भी कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है.

115 प्रत्याशियों की ईवीएम में बंद हुई किस्मत :नगर परिषद के इस चुनाव में मतदाताओं के बहुमत से डाले गये वोट के आधार पर मुख्य, उप मुख्य व वार्ड पार्षदों का चुनाव किया जाना है. जिसके लिये चुनावी मैदान में कुल 115 प्रत्याशी मौजूद हैं. इनमें मुख्य पार्षद के लिये 14, उप मुख्य पार्षद के लिये 06 तथा 28 वार्डों में पार्षद के लिये कुल 95 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मतदान के उपरांत मतदाताओं ने इन प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी है. परिणाम की जानकारी 20 दिसंबर को मतगणना के उपरांत ही हो पायेगी.

पहले चरण में कुल 21287 प्रत्याशी थे मैदान में : इस चरण में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 21287 है. इसमें 9702 पुरुष, 11582 महिला और तीन अन्य अभ्यर्थी शामिल हैं. इस चरण में 9702 पुरुष अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद पद के लिए 8076, उप मुख्य पार्षद के लिए 773 और मुख्य पार्षद पद के लिए 853 अभ्यर्थी शामिल हैं. इस चरण में 11582 महिला अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद पद के लिए 9568, उप मुख्य पार्षद के लिए 924 और मुख्य पार्षद पद के लिए 1090 अभ्यर्थी शामिल हैं. इस चरण में तीन अन्य अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद पद के लिए तीन अभ्यर्थी शामिल हैं. इस चरण में कुल 53 वार्ड पार्षद अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हो गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details