सुपौल:आखिरीचरण के चुनाव प्रचार के आखरी दिन सभी पार्टियों के नेताओं ने जमकर जनसभाएं की. इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव सुपौल के छातापुर मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीते दो चरणों में एनडीए को बहुमत मिल गया है और अब तीसरे चरण में कोसी की धरती तीन चौथाई बहुमत से सरकार बनाने का आशिर्वाद देने जा रही है. इस दौरान उन्होंने एनडीए प्रत्याशी नीरज कुमार सिंह बबलू के पक्ष वोट करने की लोगों से अपील भी की.
सुपौल में बोले भूपेंद्र यादव- NDA की फिर बनी सरकार तो बढ़ेगा बिहार
भूपेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार को साढ़े तीन साल हुए हैं. एनडीए को सरकार बनाने का एक और मौका मिला तो डबल इंजन की सरकार बिहार में विकास की लहर लेकर आएगी.
कृषि आधारित लगाया जाएगा उद्योग
भूपेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार को साढ़े तीन साल हुए हैं. एनडीए को सरकार बनाने का एक और मौका मिला तो डबल इंजन की सरकार बिहार में विकास की लहर लेकर आएगी. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी दूर करने के लिए केंद्र सरकार से अनुदान लेकर बिहार में एक हजार कृषि आधारित उद्योग लगाए जाएंगे, जिससे हर एक गांव में रोजगार उपलब्ध होगा और लोग आर्थिक रूप से सबल होंगे.
गांव और खेती का विकास करना मोदी सरकार का संकल्प
भूपेंद्र यादव ने जंगलराज की याद दिलाते कहा कि एक समय था जब लोग शाम होने के बाद घरों से बाहर नहीं निकलते थे, हिंसा आम बात थी, लेकिन जब से एनडीए की सरकार आयी है तब से लोग दो बजे रात में भी पटना जाते-आते हैं. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सभी बिहार वासियों को कोरोना वैक्सिन लगवाकर बिहार को कोरोना मुक्त करना एनडीए सरकार की जिम्मेदारी है और गांव और खेती का विकास करना मोदी सरकार का संकल्प है.