बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लाॉकडाउन में भोजपुरी फिल्म की चल रही थी शूटिंग, SSP ने दिए FIR दर्ज करने के निर्देश - भोजपुरी फिल्म इश्क-दीवाना

सुपौल में लॉकडाउन के बाबजूद भोजपुरी फिल्म इश्क-दीवाना की शूटिंग चल रही थी. इसके बाद एसएसपी ने मौके पर पहुंच कर शूटिंग में उपयोग किए जाने वाले कैमरा और अन्य उपकरण को जब्त कर लिया. इसके बाद एसएसपी ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश पिपरा थानाध्यक्ष को दिया.

Supaul
Supaul

By

Published : Apr 1, 2020, 12:03 PM IST

सुपौल:कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन है. इसके बाबजूद भी जिले में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग चल रही है. इसके बाद एसएसपी मनोज ने फिल्म के प्रोड्यूसर पर केस दर्ज करने का आदेश दिया है. दर्ज प्राथमिकी में फिल्म के निर्देशक राणा सुदीप सिंह सहित 50 से 60 लोगों को नामजद किया गया है.

बता दें कि लॉक डाउन के बावजूद मुंबई से आए कलाकारों की ओर से फिल्म शूटिंग किए जाने की खबर ईटीवी भारत पर प्रमुखता से दिखाई गई थी. इसके बाद सुपौल एसएसपी मनोज कुमार ने मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने फिल्म शूटिंग करते पाए जाने पर शूटिंग में उपयोग किए जाने वाले कैमरा और अन्य उपकरण को जब्त कर लिया. इसके बाद एसएसपी ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश पिपरा थानाध्यक्ष को दिया. हालांकि मामला दर्ज कराने वाले सीओ इससे पूर्व प्राथमिक जांच में फिल्म शूटिंग किए जाने की बात को इंकार किया था.

देखें रिपोर्ट.
पूर्व सांसद के पैतृक आवास पर चल रही थी शूटिंग
पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार के आवासीय परिसर कटैया गांव में भोजपुरी फिल्म इश्क-दीवाना की शूटिंग हो रही थी. जहां लोगों की भारी भीड़ जमा थी. मौके पर पहुंचे सुपौल एसएसपी मनोज कुमार ने पहले शूटिंग का वीडियोग्राफी कराया. इसके बाद भीड़ को खत्म करने का निर्देश दिया.

प्रोड्यूसर के खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी
देश में जारी लॉकडाउन में लोगों को घर से निकलने पर पूर्ण पाबंदी है, लेकिन पूर्व मंत्री और सांसद विश्वमोहन कुमार के घर पर फिल्म की शूटिंग चल रही थी. जिससे कोरोना वायरस से जारी जंग को कमजोर किया जा रहा था. हालांकि स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी थानाध्यक्ष, बीडीओ ओर पीपरा सीओ ने मामले को दबा दिया था, लेकिन एसएसपी मनोज कुमार ने खुद मामले की जांच कर पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार और फिल्म इश्क दीवाना के प्रोड्यूसर के विरुद्ध कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया. इस बाबत एसपी ने बताया फिल्म कंपनी के सारे कैमरे को जब्त कर लिया गया है. अनुसंधान के बाद इस कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details