भागलपुर: बिहार में कई पर्यटन स्थल है जो श्रद्धालुओं के लिए श्रद्धा का केंद्र है. उसमें भागलपुर जिले में स्थित बाबा अजगैबीनाथ का मंदिर भी एक है. जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर पश्चिम में स्थित यह मंदिर बिहार के बड़े पर्यटक स्थल के तौर पर जाना जाता है.
सावन और भाद्रपद (भादो) माह में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा अजगैबीनाथ के उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर बाबा बैजनाथ धाम जाते हैं. कई श्रद्धालु गंगाजल को कांवर पर में लेकर पैदल यात्रा करते हुए बैजनाथ धाम और बासुकीनाथ धाम जाते हैं. यह पर्यटन के दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण है, बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुल्तानगंज स्टेशन से उतर कर बाबा अजगैबीनाथ के दर्शन करने जाते हैं.
3 शिव लिंग है विराजमान
धार्मिक न्यास परिषद ने अजगैबीनाथ मंदिर का देखरेख के लिए महंत प्रेमानंद गिरी को नियुक्त किया है. ऐसी मान्यता है कि यहां पर 3 शिव लिंग विराजमान है. इसमें एक बाबा आज के मीणा बाबा, बैद्यनाथ धाम और बाबा बासुकीनाथ धाम का शिवलिंग है. इस जगह पर लोग तीनों महादेव की पूजा करते हैं.
बाबा अजगैबीनाथ धाम के बारे में जानकारी देते महंत प्रेमानंद गिरी महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि यह एक मात्र शिवलिंग है जो दो नामों से पुकारा जाता है. यहां, यहां पर श्रद्धालु अजगैबीनाथ के साथ बाबा बैद्यनाथ के नाम से भी जल चढ़ाते हैं. महंत ने ईटीवी भारत को इस स्थल से जुड़े कई सारी बातें बताई. साथ ही बाबा के चमत्कार के बारे में भी जानकारी दी.