बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: जल जीवन हरियाली को लेकर निकाली गई जागरुकता रैली - cm nitish kumar

डीएम महेंद्र कुमार ने कहा कि सीएम के निर्देश पर राज्यभर में जल जीवन और हरियाली को लेकर कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इस सिलसिले में सुपौल में 5 जनवरी को सीएम का दौरा प्रस्तावित है. इसे लेकर सभी विभाग अपने-अपने स्तर से लोगों को जागरूक करने में लगा है.

supaul
supaul

By

Published : Jan 2, 2020, 10:02 AM IST

सुपौल: जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी और मानव बल ने शहर में जागरुकता रैली निकाली. डीएम महेंद्र कुमार ने बिजली विभाग कार्यालय परिसर में हरी झंडी दिखा कर इस रैली को रवाना किया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.

रैली में शामिल लोग

लोगों से अपील
बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार मंजू के नेतृत्व में निकाली गई ये रैली समाहरणालय रोड, लोहिया नगर, गांधी मैदान रोड सहित विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा. रैली के माध्यम से शहरवासी को जल संरक्षण, पॉलिथिन के प्रयोग पर रोक और पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश दिया गया. साथ ही लोगों से जल जीवन हरियाली को बरकरार रखने का अपील की गई.

निकाली गई जागरुकता रैली

ये भी पढ़ेंः CM नीतीश कुमार ने साल 2020 का जारी किया कैलेंडर और बिहार डायरी

लोगों को किया गया जागरूक
डीएम महेंद्र कुमार ने कहा कि सीएम के निर्देश पर राज्यभर में जल जीवन और हरियाली को लेकर कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इस सिलसिले में सुपौल में 5 जनवरी को सीएम का दौरा प्रस्तावित है. इसे लेकर सभी विभाग अपने-अपने स्तर से लोगों को जागरूक करने में लगा है. इसी के तरह लोगों को जल संरक्षण और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details