बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर पथराव, वाहन क्षतिग्रस्त, कई पुलिसकर्मी घायल - attack on police in Supaul

गनपतगंज में शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया. इस घटना में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है.

पुलिस पर हमला
पुलिस पर हमला

By

Published : Mar 30, 2021, 7:04 PM IST

सुपौल:राघोपुर थाना क्षेत्र में शराब होने की सूचना पर छापेमारी के लिए पहुंची पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने हमला बोल दिया. जिसमें एक ओर जहां पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं कुछ पुलिसकर्मियों को भी इस घटना में चोटें आईं हैं.

जानकारी अनुसार, थाना क्षेत्र के गनपतगंज में शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया. जिसके बाद घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को होते ही एएसपी रामानंद कुमार कौशल सहित थाने से कई और पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गई और उपद्रवियों को खदेड़ दिया.

उपद्रवियों की जा रही पहचान
इस दौरान राघोपुर थाना का एक सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि पथराव कर रहे उपद्रवियों की वीडियो बनाया गया है. जिसके आधार पर पुलिस उपद्रवियों की पहचान कर रही है. आरोपियों की पहचान कर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details