बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौलः इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग का विरोध करने पर छात्रों को बुरी तरह से पीटा,  हालत गंभीर

सीनियर छात्रों, जूनियर छात्रों का रैगिंग कर रहे थे. जिसका विरोध करने पर नोकझोक हो गई. फिर सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों के होस्टल में घुस कर उसकी जमकर पिटाई कर दी.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 7, 2019, 4:31 AM IST

सुपौल: जिला मुख्यालय स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र शुक्रवार को आपस में भिड़ गए. कॉलेज के सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें आधा दर्जन छात्र बुरी तरह जख्मी हो गए. वहीं, 2 दर्जन से ज्यादा छात्रों को मामूली चोटें आई है. घायल छात्रों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से एक छात्र को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया.

अस्पताल में घायल छात्र

गाने बजाने को लेकर हुआ था विदाद
दरअसल, सेकेंड ईयर के छात्रों ने कैंपस में शिक्षक दिवस का आयोजित किया था. जिसमें शिक्षकों के साथ कॉलेज के सीनियर छात्रों को गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम आखिरी दौर में था. तभी सीनियर छात्रों अश्लील गाने बजाकर नाचने लगें. जिसका विरोध करते हुए जूनियर छात्रों ने कार्यक्रम को समाप्त कर दिया. इसके बाद सीनियर छात्रों ने देर रात कॉलेज में डीजे मंगवा कर गर्ल्स हॉस्टल के समीप पूरी रात भोजपुरी के अश्लील गानों पर डांस करते रहे.

छात्र और प्रिंसिपल का बयान

कॉलेज में तनाव का माहौल

रात की घटना से खार खाए सीनियर छात्रों ने अगली सुबह जूनियर छात्रों का रैगिंग लेना शुरू कर दिया. जिसका विरोध करने पर नोकझोक हो गई. फिर सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों के होस्टल में घुस कर उसकी पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सदर थाना की पुलिस ने सभी जख्मी छात्रों को सदर अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल कॉलेज में तनाव का माहौल व्याप्त है. इस बारे में कॉलेज के प्रिंसिपल अरविंद कुमार अमर ने बताया कि घटना में शामिल छात्रों को चिन्हित किया जा रहा है. दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details