बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, मानव श्रृंखला को सफल बनाने की अपील - जल जीवन हरियाली को लेकर कार्यकर्ताओं से अपील

सुपौल लोकसभा के जदयू सांसद दिलेश्वर कामत ने कहा कि इस सम्मेलन का पहला और मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत और शक्तिशाली बनाना है. यही से आगामी चुनाव की तैयारी शुरू करनी है.

supaul
विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

By

Published : Jan 15, 2020, 6:15 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 9:01 PM IST

सुपौल: जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के विज्ञान महाविद्यालय में जदयू का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. पार्टी के सक्रिय बूथ अभियान के तहत ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें पार्टी की मजबूती से लेकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गई.

मानव श्रृंखला को सफल बनाने की अपील
क्षेत्रीय संगठन मंत्री सह एमएलसी ललन सर्राफ ने जल जीवन हरियाली को लेकर कार्यकर्ताओं से अपील की है. उन्होंने कहा कि 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला को सफल बना कर इतिहास रचा जाएगा. कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए सुपौल लोकसभा के जदयू सांसद दिलेश्वर कामत ने कहा कि इस सम्मेलन का पहला और मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत और शक्तिशाली बनाना है. यही से आगामी चुनाव की तैयारी शुरू करनी है. वहीं, इस सम्मेलन का दूसरा सबसे बड़ा उद्देश्य है कि जनता के पास जाकर उनको बताना है कि जदयू परिवारवाद की पार्टी नहीं है.

मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाने की अपील

संगठन की मजबूती पर दिया बल
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री सह एमएलसी ललन सर्राफ सम्मेलन में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होती है. ये चुनावी और चुनौतीपूर्ण साल है. चुनाव जीतने के लिए सशक्त संगठन की जरूरत होती है. साथ ही कहा कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत होने से ही पार्टी मजबूत होगी.

मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाने की अपील
Last Updated : Jan 15, 2020, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details