बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: गोलीबारी की घटना से नाराज लोगों ने किया सड़क जाम, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

सुपौल में व्यवसायी की दुकान में गोलीबारी की घटना से नाराज लोगों ने 3 प्रखंड मुख्यालय में सड़क जामकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं, सड़क पर जाम की वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Supaul
गोलीबारी की घटना से नाराज लोगों ने की सड़क जाम

By

Published : Feb 5, 2021, 9:23 PM IST

सुपौल: पीपरा थाना क्षेत्र के महेशपुर बाजार में बीते गुरुवार को किराना व्यवसायी शंभू चौघरी की दुकान में कुछ अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. इससे गुस्साएं लोगों ने शुक्रवार को 3 प्रखंड मुख्यालय में सड़क जामकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं, सड़क पर जाम की वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

कई बाजारों को कराया गया बंद
आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की मांग को लेकर पीपरा बाजार, प्रतापगंज, राघोपुर, थुमहा, कटैया और महेशपुर बाजार को बंद कर सङक को जाम कर दिया. दरअसल, पिपरा थाना क्षेत्र के महेशपुर बाजार में 4 फरवरी की देर शाम तीन बाइक पर सवार 9 अपराधियों ने किराना व्यवसायी शंभू चौघरी की दुकान पर लूटपाट करनी चाही. जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने 4 लोगों को गोली मार दी. जिसमें शंभू चौघरी के बड़े बेटे की मौत हो गई. इस घटना के बाद लोगों ने पीपरा थानाध्यक्ष पर सवाल खड़े करने शुरु कर दिए हैं.

देखें रिपोर्ट.

यह भी पढ़े:महिलाओं ने मुख्य बस अड्डे पर की सड़क जाम, पैदल मार्ग बनाने की मांग

मौके पर पहुंचे विधायक
वहीं, लोगों की मांग है कि पीपरा के महेशपुर में पुलिस चौकी स्थापित कि जाए और अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ परिजनों को उचित मुआवाजा भी दिया जाए. वहीं, लोगों द्वारा किए जा रहे हंगामें में शामिल होकर पीपरा विधायक रामविलास कामत ने भी सरकार तक उनकी मांग को पहुंचाने का भरोसा दिया. साथ ही पुलिस को सहयोग करने की अपील की. इस बाबत एसपी मनोज कुमार का कहना है कि सभी अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details