सुपौल: राघोपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित आइसीडीएस कार्यालय के सामने आंगनबाड़ी सेविकाओं ने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे सेविकाओं का आरोप है कि टीएचआर वितरण के नए नियम से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
प्रदर्शकारी सेविकाओं ने बताया कि पहले कागज पर प्रक्रिया कर टीएचआर का वितरण किया जाता था. लेकिन अब सॉफ्टवेयर और मोबाइल एप के जरिये टीएचआर का वितरण करने का निर्देश दिया गया है. सर्वर और मोबाइल सही ढंग से काम नहीं करने के कारण न तो टोकन प्राप्त होता है और न ही ओटीपी. बहुत सारे ऐसे भी लाभुक हैं, जिनका मोबाइल नंबर बदल गया है. जिस कारण ओटीपी में समस्या होती है.