बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सूपौलः विषाक्त मध्याह्न भोजन मामले में ग्रामिणों ने प्राचार्य पर लगाए अनियमितता का आरोप, हंगामा

शनिवार को स्कूल खुलते ही स्थानीय लोगों ने विद्यालय पहुंच कर खूब हंगामा किया. लोगों की मांग थी की प्रखंड के शिक्षा अधिकारी स्कूल पहुंच कर मामले की जांच करे, लेकिन कोई अधिकारी स्कूल नही पहुंचा. इससे आक्रोशित लोगों ने स्कूल के प्रचार्य की पिटाई कर दी. इस दौरान वहां पुलिस भी मौजूद थी.

स्कूल में हंगामा

By

Published : Aug 4, 2019, 3:53 AM IST

सूपौलः जिले के प्रतापगंज प्रखंड के सुखानगर स्थित जयनगरा मध्य विद्यालय में शनिवार को ग्रमिणों ने जमकर बवाल काटा. लोगों ने विद्यालय के हेडमास्टर पर मध्याह्न भोजन में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया और पुलिस की मौजूदगी में उनकी पिटाई कर दी.
क्या है मामला
दरअसल, शुक्रवार को स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने से डेढ़ दर्जन बच्चे बीमार पड़ गए थे. मध्याह्न भोजन के बाद बच्चों ने तबीयत ठीक नहीं लगने की शिकायत की तो शिक्षकों ने उन्हें छुट्टी दे दी. रास्ते भर बच्चे उलटी करते घर पहुंचे. बच्चों ने घर पर बताया कि मध्याह्न भोजन में गीरगीट गिर गई थी. सर ने कहा कि इसके कुछ नहीं होता है और वहीं भोजन बच्चों को खिला दिया गया. उसके बाद से उनकी तबीयत ठीक नहीं लग रही थी. फिर घर वालों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.

स्कूल में हंगामा

पुलिस की मौजूदगी में प्रचार्य की पिटाई

शनिवार को स्कूल खुलते ही स्थानीय लोगों ने विद्यालय पहुंच कर खूब हंगामा किया. लोगों की मांग थी की प्रखंड के शिक्षा अधिकारी स्कूल पहुंच कर मामले की जांच करे, लेकिन कोई अधिकारी स्कूल नही पहुंचा. इससे आक्रोशित लोगों ने स्कूल के प्रचार्य की पिटाई कर दी. इस दौरान वहां पुलिस भी मौजूद थी.

बीडीओ ने जांच का दिलाया भरोसा

प्रखंड विकास पदाधिकारी राजा राम पासवान ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच होगी और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं, विद्यालय की सचिव ने कहा कि वो केवल चेक पर साईन करती हैं. सारे योजनाओं का संचालन हेडमास्टर खुद करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details