सुपौल:जिले में पुलिस ने एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने ट्रक में सवार एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. इस हादसे में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल भी हो गया, जिसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सुपौल: शराब से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, पुलिस ने 1 तस्कर को किया गिरफ्तार - Alcohol recovered in Supaul
मौके पर पहुंच कर पुलिस ने खलासी को घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकाला. साथ ही ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद किया. पुलिस का कहना है कि ट्रक से लगभग 250 पेटी शराब बरामद किया गया है.
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से शराब बरामद
सुपौल-सहरसा पथ पर परसरमा के पास विदेशी शराब से भरा ट्रक पलट गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सदर थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने खलासी को घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकाला. साथ ही ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद किया. पुलिस का कहना है कि ट्रक से लगभग 250 पेटी शराब बरामद किया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पुलिस अब शराब के सरगना की तलाश में भी जुट गई है. पुलिस बंगाल की सीमा से जिले तक शराब की ये खेप बिना किसी के रोक-टोक कैसे पहुंची ये बताने से इनकार कर रही है. राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी जिले में इंडो-नेपाल की खुली सीमा और राज्य के सीमावर्ती राज्य से अवैध शराब पहुंचाई जा रही है. लेकिन पुलिस शराब माफियाओं को अपनी गिरफ्त में लेने में असफल साबित हो रही है.