सुपौल:130.1 मेगावाट की डगमारा जल विद्युत परियोजना (dagmara hydroelectric project) के कार्यान्वित के लिए एनएचपीसी (NHPC) और बीएसएचपीसी (BSHPC) के पदाधिकारियों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. उक्त कार्यक्रम सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री आरके सिंह, बिहार सरकार के उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, निर्मली विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव समेत प्रधान सचिव, डीएम महेंद्र कुमार, एसपी मनोज कुमार समेत अन्य गणमान्य शामिल हुए.
यह भी पढ़ें:कोसी नदी पर 1478.4 करोड़ की लागत से फोर लेन पुल का निर्माण कार्य शुरू
25 हजार करोड़ की लागत से पूर्ण होगी योजना
मालूम हो कि डगमारा जल विद्युत परियोजना का कार्य एनएचपीसी के द्वारा किया जायेगा. यह परियोजना लगभग 25 हजार करोड़ रूपये की लागत से तैयार होगा. डगमारा जल विद्युत परियोजना की मुख्य विशेषता है कि यह परियोजना कोसी नदी पर बनाया जा रहा है. जिसकी क्षमता 130.1 मेगावाट की होगी. कोसी नदी के बाएं एवं दाएं दोनों और एक-एक हाउस बनाया जायेगा.
इस परियोजना के पूर्ण होने से डायरेक्ट या इनडायरेक्ट एक हजार से 12 सौ व्यक्तियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. परियोजना के पूर्ण होने पर कोसी नदी पर एक और पुल का विकल्प उपलब्ध होगा. बाढ़ पर नियंत्रण करना सुगम होगा. पर्यटन एवं मत्स्य पालन के अवसर उपलब्ध होंगे. क्षेत्र का सामाजिक एवं आर्थिक विकास संभव हो सकेगा.
केंद्रीय मंत्री ने ऊर्जा मंत्री को दिया श्रेय
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने इस परियोजना का श्रेय उर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव को दिया. उन्होंने कहा कि उनके अथक प्रयास से यह समझौता पर हस्ताक्षर हुआ है. शीघ्र ही कार्य शुभारंभ के लिए शिलान्यास किया जायेगा. मंत्री यादव का प्रशंसा करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री आरके सिंह ने कहा कि उनके कुशल मार्गदर्शन में बिहार में दीनदयाल ज्योति योजना, सौभाग्य योजना, हर घर बिजली योजना एवं स्मार्ट प्रीपेड योजना अग्रणी रहा है.