सुपौल: सुपौल में देर रात एक लॉज के कमरे में एक युवक का फंदे से लटका शव (dead body of a young man) मिला. जिसके बाद परिजनों ने मंगलवार को हत्या का आरोप लगाते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जमकर हंगामा किया. मामला सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 का है. शहर के ही वार्ड नंबर 2 के रहने वाले एक युवक का शव एक लॉज के कमरे में फंदे से लटका मिला. शव के ठीक नीचे खून के थक्के भी जमे हुए थे. जिसके बाद परिजन हत्या की आशंका (suspicion of murder) जताते हुए अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
जहीर की धमकी का कॉल रिकॉर्ड पुलिस को सौंपा : परिजनों का आरोप है की 18 वर्षीय मणिभूषण उर्फ कैला की हत्या कर शव को लटकाया गया है. परिजनों ने पुलिस को एक कॉल रिकॉर्डिंग भी सौंपी है. जिसमें जहीर नाम के एक युवक ने उसे धमकी दी है. पुलिस ने जहीर और एक अन्य को गिरफ्तार कर थाने में पूछताछ कर रही है. हत्या से आक्रोशित लोगों ने गजना चौक के पास सड़क जाम कर घंटो हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने लोगों को समझाकर बुझाकर मामले को शांत कराया.