सुपौल: यूं तो सहरसा से सुपौल- सरायगढ़ और निर्मली रेलखंड (Saraigarh and Nirmali railway line) से पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद जुड़ चुका है. लेकिन इस सीआरएस के बाद पूरे मिथिलांचल को सहरसा से कनेक्ट करने की हरी झंडी मिल गयी है. अब उम्मीद लगायी जा रही है कि दिल्ली और हावड़ा के लिए ट्रेन जल्द ही दौड़ने लगेगी. सीआरएस ने बताया कि रेलवे सुरक्षा एवं परिचालन को लेकर निरीक्षण किया गया है. सीआरएस पूरी तरह से सफल रहा. उनकी तरफ से ग्रीन सिग्नल हो चुका है. अब रेल मंत्रालय के द्वारा ट्रेन परिचालन को लेकर निर्णय ले लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- VIDEO : मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग, धू-धू कर जल उठी बोगियां
रेल परिचालन की तिथि के संबंध में पूछे जाने पर सीआरएस ने बताया कि निरीक्षण से संबंधित रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा. फिर विभागीय विचार विमर्श के उपरांत लिए गए निर्णय के आलोक में रेल परिचालन की तिथि घोषित की जाएगी. उम्मीद जतायी कि एक सप्ताह में झंझारपुर- सकरी- दरभंगा रेलखंड भी निर्मली स्टेशन से जुड़ जाएगा.
सीआरएस शैलेश पाठक ने बताया इन जगहों पर रेल की कनेक्टिविटी बढ़ने से क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर होगा. मौके पर सीआरएस के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पवन कुमार गोयल, डीआरएम आलोक अग्रवाल, डिप्टी चीफ इंजीनियर डीएस श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.