बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Supaul News: शराबी पति ने पत्नी पर फेंका तेजाब, चेहरा झुलसने से महिला की हालत गंभीर - ईटीवी भारत बिहार

बिहार के सुपौल में शराबी पति ने अपने पत्नी के चेहरे को तेजाब से जला दिया, जिससे पीड़िता का चेहरा गंभीर रूप से झुलस गया. आनन फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिल ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 15, 2023, 10:26 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में महिला पर तेजाब फेंका (Acid thrown on woman in Supaul) गया है. महिला के पति ने ही इस घटना को अंजाम दिया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना जिले के नदी थाना क्षेत्र के ललमनियां गांव की है. मंगलवार की रात नशे में धुत पति ने मामूली घरेलू विवाद को लेकर पत्नी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. जिससे पत्नी का चेहरा बुरी तरीके से झुलस गया. गंभीर रूप से झुलसी महिला को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःVaishali News: वृद्धा को बंधकर बनाकर दबंगों ने बुलडोजर से तोड़ दिया घर, देखें वीडियो

घरेलु विवाद में घटना को दिया अंजामः ललमनियां गांव निवासी विजय कामत दोनों पैर से दिव्यांग है. दिनभर भिक्षाटन करता है. भिक्षाटन से मिले पैसा से नशे में डूबा रहता है. पीड़िता पत्नी संजिला देवी किसी दूसरे के घर में झाडू पोछा कर परिवार सहित पांच बच्चों की भरण पोषण करती है. सोमवार को घरेलू विवाद को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. झगड़ा को लेकर गुस्से से आग बबूला पति ने सोमवार की रात अपनी पत्नी के ऊपर सोये अवस्था में शौचालय साफ करने वाला तेजाब डाल दिया.

बेहतर इलाज के लिए रेफरःघटना के बाद पड़ोसियों की मदद से पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना से पहले महिला ने मंगलवार की दोपहर अपने सगे-संबधी की मदद से ग्रामीणों के द्वारा पति के विरुद्ध पंचायती भी करवाई. जिसमें पति ने आगे से लड़ाई नहीं करने का वादा भी किया. लेकिन मंगलवार की संध्या को पति बाजार से तेजाब लाया. जिसे मंगलवार की रात को गर्म करके सोये पत्नी के ऊपर उड़ेल दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई है. घटना के बाद पीड़िता संजिला देवी ने खुद को बचाने के लिए शोर किया. जिसे सुन बाद आसपास के लोगों के द्वारा पीड़िता संजिला देवी नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया.

"ललमनिया गांव निवासी विजय कामत अपनी पत्नी संजिला देवी के चेहरे पर मंगलवार की रात तेजाब गर्म कर डाल दिया. जिससे पीड़िता का चेहरा बुरी तरीके से जल गया है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है."- राजीव कुमार, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details