बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: दोस्त ने ही दोस्त को मारी गोली, फिर खुद पहुंचाया अस्पताल - Sub Inspector RS Sharma

सुपौल से एक दोस्त की लापरवाही का मामला सामने आया है. हथियार दिखाने के क्रम में एक दोस्त ने अपने दोस्त पर पहले गोली चलाई, फिर खुद उसे अस्पताल भी पहुंचाया.

supaul
घायल

By

Published : Dec 2, 2019, 11:02 PM IST

सुपौल:शहर के लोहिया नगर के कोसी टेंट हाउस में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को सीने में गोली मार दी. गोली लगने के बाद घायल दोस्त को खुद आरोपी दोस्त ने सदर अस्पताल भी पहुंचाया. अस्पताल के डॉक्टर ने जब इस घटना की सूचना पुलिस को दी, तो आरोपी दोस्त मौके से फरार हो गया.

एक साथ रहते थे दोनों
घायल अनूप कुमार पिपरा थाना क्षेत्र के बसूली निवासी ललन प्रसाद का पुत्र है, जो कि 12वीं कक्षा में पढ़ाई करता है. वह जिला मुख्यालय के विद्यापुरी के एक पारिवारिक लॉज में रहकर पढ़ाई करता है. बता दें कि पिछले 2 दिनों से वह अपने दोस्त आकाश कुमार के ही कमरे में रह रहा था.

अस्पताल में चल रहा घायल का इलाज

हथियार दिखाने के दौरान चली गोली
घायल ने बताया कि सोमवार की शाम को आरोपी दोस्त उसे एक हथियार दिखा रहा था. इसी बीच उसने ट्रिगर दबा दिया. जिससे उसे एक गोली सीने में जा लगी. इसके बाद उसने खुद घायल दोस्त को अस्पताल पहुंचाया और वहां से फरार हो गया.

कार्रवाई करती पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची सदर थाना पुलिस ने घायल का बयान लिया और कार्रवाई में जुट गई. मौके पर मौजूद सब इंस्पेक्टर आरएस शर्मा ने बताया कि चिकित्सक ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची.

यह भी पढ़ें-बेगूसराय: हादसे को न्योता दे रहा राजेंद्र सेतु, कभी भी बंद हो सकता है परिचालन

ABOUT THE AUTHOR

...view details